भगवानपुर हाट की खबरें : कुढ़नी विधान सभा उपचुनाव परिणाम बता दिया कि नीतीश कुमार का जनाधार खत्म हो गया : सांसद सिग्रीवाल
श्रीनारद मीडिया, एम सावण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कुढ़नी विधान सभा अप चुनाव में भाजपा की जीत यह साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार का अब जनाधार समाप्त हो गया है । जिस सूबे के राजा से जनता का विश्वास उठ जाय
उस राजा को नैतिकता के आधार पर पद का त्याग कर देना चाहिए ।
यह बात महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार देर संध्या सारी पट्टी गांव स्थित एक करीबी के देहांत
होने पर शोक प्रकट करने के दौरान पत्रकारों से कही । उन्होंने कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने को घिरा महसुस कर रहे है । जितनी आजादी एन डी ए के साथ सरकार चलाने में थी उससे अधिक महागठबंधन में लगाम कसा हुआ है ।
सांसद ने कहा कि बिहार के विकास की चिंता न तो चाचा को है न भतीजे को । ब्यवस्थायें पूरी तरह से टूट गई है । अपराधी बेलगाम हो गए है । हत्या लूट , अपहरण एक उद्योग का रूप ले लिया है । जंगल राज पार्ट टू शुरू हो गया है । उन्होंने कहा कि किसान धान बेचने के लिए भटक रहे है । धान अधिप्राप्ति के नाम पर किसानों को बरगलाया जा रहा है । सांसद ने कहा कि बिहार
की जनता त्राहिमाम कर रही है । सरकार सभी बिंदुओं पर विफल है । इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय, निलेश सिंह सहित अन्य शामिल थे ।
वार्ड सदस्य व पंचायत सचिवों के साथ सोलर स्ट्रीट लाइट को लेकर बीडीओ ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना को क्रियान्वयन हेतु सोमवार को बीडीओ डॉ कुंदन
के अध्यक्षता में मनरेगा भवन के सभा कक्ष में प्रथम चरण के चयनित सभी वार्ड सदस्यों , पंचायत सचिव तथा लेखापाल के साथ बैठक हुई । बैठक के बाद बीडीओ ने बताया कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है । उन्होंने कहा कि बैठक में इस योजना के चयनित वार्ड में कार्य प्रारंभ
करने तथा गुणात्मक रूप से धरातल पर उतारने पर चर्चा हुई । बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में इस योजना का लाभ प्रथम चरण में चार चार वार्ड में दिया जाना है।उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति वाले वार्ड को प्राथमिकता दी गई । बैठक में वार्ड सदस्य अमित सिंह,गुलजार हसन,अजमुद्दीन अंसारी,कामता सिंह,रंजन कुमार,मोतीलाल साह,दिननाथा साह,गीता देवी,बबिता देवी,अजय राय,प्रमोद कुमार साह,पाल सिंह,कमलनाथा महतो,कुंडली प्रसाद, पंचायत सचिव शिव सतन राम , बबलू कुमार ,अफजल इकबाल सहित सभी पंचायत सचिव और लेखपाल उपस्थित थे ।
एक शराबी गिरफ्तार भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
भगवानपुर हाट थाना थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी गांव से रविवार को एएसआई वीरबहादुर सिंह ने शराब के नशे में झूमते एक शराबी को पकड़ थाने लाया। उक्त शराबी का ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर शराबी अमरनाथ रस्तोगी को सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायाल भेजा गया।
रास्ते के विवाद में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष से 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महना गांव में बीते बुधवार को सड़क के सीमांकन के समय रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट की घटना हो गई थी।जिसमे एक पक्ष के राजू राय के आवेदन पर गांव के ही अरुण राय,प्रिंस कुमार,मिथिलेश कुमार,रवि कुमार,सत्यप्रकाश,शैलेंद्र राय,ध्रुपलाल राय सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।जबकि दूसरे पक्ष से अरुण कुमार के आवेदन पर राजू राय,बनारसी राय,सोनू कुमार,बृजकिशोर राय,नितेश कुमार,अंकित कुमार,सुधीर कुमार सहित नौ लोगों के खिलाफ मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।इसकी सूचना थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने देते हुए बताया की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष नगर निकाय चुनाव को ले प्रशासन गंभीर: डीएम सारण
300मीटर दौड़ में जोहैब को मिला गोल्ड, परिजनों में हर्ष
चुनाव कार्य में तकनीकी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक: डीवाइईओ
यदु मोड़ पर अनियंत्रित पिकअप ने फर्चुनर में मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं
प्रत्याशियों के समक्ष छह टेबल पर कराया गया मॉक पोल
कुएं में कूदे प्रेमी को गांव वालों ने निकालकर शादी कराई,कैसे?
अवैध कब्जा कर बनाए थे 37 आलीशान मकान,बुलडोजर ने गिराए
तरंग प्रतियोगिता में अव्वल छात्राओं को किया गया सम्मानित