लंबे समय से राशि उठाकर, आवास कार्य प्रारंभ नही करने वालो पर होगी सख्त करवाई : बीडीओ
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसंतपुर प्रखंड के राजापुर और बैजू बरहोगा
पंचायतों में सोमवार को बीडीओ रज्जन लाल
निगम ने वैसे लाभुको , जिन्होंने लंबे समय से
राशि उठाकर आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ
नही कराया है , उन्हे 48 घंटो में आवास कार्य
प्रारंभ कर 31 दिसंबर तक पूर्ण करने की अंतिम
चेतावनी दी गई,
अन्यथा 14 दिसंबर को प्राथमिकी
दर्ज कर नीलाम पत्र की कार्यवाही प्रारंभ कर दी
जाएगी एवं ब्याज सहित राशि वसूल भी की जाएगी।
ज्ञात हो कि सभी लाभुको को सफेद एवं लाल नोटिस
देते हुए कई बार आवास सहायक द्वारा चेतावनी भी
दी जा चुकी है ।
बीडीओ रज्जन लाल निगम ने जानकारी
देते हुए बताया कि वैसे सभी लाभुक जो इंदिरा आवास,
पूर्व का एवं प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के
लाभार्थी है , और अभी तक आवास निर्माण कार्य
प्रारंभ नही किए है , वे अभिलंब के प्रारंभ कर 31
दिसंबर 22 तक अवश्य पूर्ण कराले, अन्यथा कठोर
कानूनी कारवाई के साथ राशि वसूल की जाएगी ।
इसमें बिमल देवी पति सुरेश पाल बलथरा द्वारा
2019, 20 में राशि ली गई ।राजमणि देवी पति
कृष्णा महतो उसरी 2019, 20 में, । सकिला खातून
पति सहाबुद्दीन हासमी उसरी 2021, 22 में ।
बबिता देवी पति संजय सिंह सेरिया 2019, 20 में।
बिमला देवी पति राम नरेश राम बरहोगा 2021, 22 में
तथा डिंपल कुमारी पति संतु दास बरहोगा 2021, 22
वित्तीय वर्ष में राशि उठाव की गई थी ।
दया शकर फोटो
यह भी पढ़े
300मीटर दौड़ में जोहैब को मिला गोल्ड, परिजनों में हर्ष
चुनाव कार्य में तकनीकी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक: डीवाइईओ
यदु मोड़ पर अनियंत्रित पिकअप ने फर्चुनर में मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं
प्रत्याशियों के समक्ष छह टेबल पर कराया गया मॉक पोल
कुएं में कूदे प्रेमी को गांव वालों ने निकालकर शादी कराई,कैसे?
अवैध कब्जा कर बनाए थे 37 आलीशान मकान,बुलडोजर ने गिराए
तरंग प्रतियोगिता में अव्वल छात्राओं को किया गया सम्मानित
पंचायत सचिव के पद पर पदस्थापित राकेश ने लोअर पीसीएस परीक्षा मे लहराया परचम