अपशिष्ट प्रबंधन इकाई बेलाव के कार्य संचालन का नेतवार में हुआ उद्घाटन

अपशिष्ट प्रबंधन इकाई बेलाव के कार्य संचालन का नेतवार में हुआ उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान ( बिहार)

सरकार के लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई बेलाव के कार्य संचालन का जिला स्वच्छता मिशन के जिला सलाहकार विक्की कुमार की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मंच का संचालन पंचायत मुख्यालय गांव के निवासी रामदेव राम ने किया। सभा संचालन के प्रारंभ में लोगों क के अभिवादन के दौरान स्थानीय मुखिया उत्तम कुमार गोंड ने नेतवार गांव के स्थानीय निवासी और वयोवृद्ध गणमान्य बुद्धिजीवी मुंद्रिका पांडेय को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुंद्रिका पांडेय ने स्थानीय मुखिया को इस कार्य के लिए सधन्यवाद साधुवाद दिया। सभा के संबोधन में जिला सलाहकार विक्की विशाल ने बताया कि सरकार के इस मिशन का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को स्वच्छ समृद्ध बनाना है।

इस कार्यक्रम से समाज में गंदगी के रूप में फेंके जाने वाले कूड़ा-करकट व अपशिष्ट सामानों को एकत्रित कर घरेलू उपयोग नवनिर्मित सामग्रियों का निर्माण कर एक तरफ जहां समाज के लोगों को गंदगी के संक्रमण से दूर रखने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ संक्रमण जनित रोगों पर होने वाले व्यय को समाज के सृजनकारी कार्यों में लगाने से समाज समृद्धि को प्राप्त होगा।

प्रखंड क्षेत्र के जिला पंचायत अंतर्गत नेतवार में बनने वाला यह कचरा प्रबंधन इकाई प्रखंड का दूसरा पूर्ण तैयार इकाई है।

इस अवसर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार, स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्वयक आनंद पांडेय, जिला मुखिया संघ के महासचिव सह प्रखंड मुख्यालय पंचायत दरौली के मुखिया लाल बहादुर कुशवाहा,

दरौली प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष श्यामा यादव, कार्यपालक सौगंध कुमार, मनरेगा के रोजगार सेवक कृष्णा कुमार, प्रमोद कुमार, पीटीए रामपकार एवं पंचायत के सभी स्वच्छता ग्राही एवं स्वच्छता कर्मियों सहित वार्ड योगेंद्र पांडेय दीनदयाल चौहान पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता पंचायत मुखिया उत्तम कुमार गोड़ ने किया।

यह भी पढ़े

क्या हो गया तुम्हें…शराबबंदी के पक्ष में था न?

तवांग में संघर्ष के बाद बढ़ी सतर्कता…माइनस 10 डिग्री में डटे हिमवीर

देश के ये नौ घर है जहां हुई थी दिल दहलाने वाली हत्याएं!

बिहार में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत से मचा हाहाकार

Leave a Reply

error: Content is protected !!