तीन साल पहले दूर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन के समय बिजली से घायल व मृतकों के आश्रितों को महराजगंज विधायक ने दिया चेक
प्रति मृतक 4 लाख और प्रति घायलों को 15 हजार का सहायता राशि देते समय विधायक ने कहा कि रघुनाथपुर है हमारा कर्मभूमि
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गांव में करीब तीन साल पहले दुर्गापूजा के समय प्रतिमा विसर्जन के दरम्यान बिजली के तार के सम्पर्क में आने पर तीन युवकों की मौत और तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.
मृतकों और घायलों के आश्रितों को सरकार से मुआवजा दिलवाने के लिए लम्बा और कड़ा संघर्ष कर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री,रघुनाथपुर व मांझी के पूर्व विधायक एवं महराजगंज के वर्तमान विधायक विजयशंकर दुबे ने तीनो मृतको के आश्रितों को 4-4 लाख व घायलों के आश्रितों को 15-15 हजार रुपये का चेक आज बुधवार को दिया।
मृतक व घायलों के आश्रितों को सहायता राशि का कुल 12 लाख 45 हजार रुपये का चेक देते समय विधायक विजयशंकर दुबे ने कहा कि रघुनाथपुर हमारा कर्मभूमि है जिसे हम प्रतिदिन याद करते है.उसी का नतीजा है कि विभाग से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आश्रितों को सरकारी सहायता राशि दिलवाने में आज सम्पूर्ण सफल हुए।
सहायता राशि वितरण समारोह की अध्यक्षता सिसवन कांग्रेस अध्यक्ष कमल देव तिवारी तथा मंच संचालन खुंझवा मुखिया पति राजकिशोर चौरसिया ने किया ।
मौके पर युवा नेता ई•सत्यम दुबे , पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम सिंह , पूर्व मुखिया पति सह कांग्रेस अध्यक्ष करूणा पति मिश्रा , कुशहरा मुखिया चन्दन पाठक, साधु दुबे , नागा सिंह ,पूर्व सरपंच जमीर अहमद , जय श्री चौरसिया , सरपंच रविन्द्र कुमार सिंह , सरपंच ओम प्रकाश यादव , अरविंद कुमार तिवारी , विजय दुबे आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
मशरक में जहरीले शराब पीने से डेढ़ दर्जन लोगों की गयी जान
क्या शिक्षकों की नियुक्ति आवश्यक है?
BHU: 10 हजार साल प्राचीन श्लोकों की खोज के लिए मिली डी.लिट, 85 वर्षीय शख्स को देखकर लोग हो गए भावुक
दरौली के पूर्व प्रखंड प्रमुख भाजपा नेता प्रभुनाथ पांडेय की सड़क दुर्घटना में मौत