सिधवलिया की खबरें : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के ब्रजकिशोर हाल्ट पर सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई l जबकि दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए l मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवान जिले के नबीगंज थाने के भोपतपुर गांव के इम्तियाज आलम उर्फ सोनू मियां,सोनू कुमार तथा नसीर मियां किसी काम से अपनी बाइक से महमदपुर छपरा रोड एस एच 101 स्थित ब्रजकिशोर हाल्ट पर जैसे ही पहुंचे,विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने कुचल दिया l जिसमें एक बाइक सवार इम्तियाज आलम की मौके पर हीं मौत हो गई तथा दो बाइक सवार घायल सोनू कुमार व नासिर मियां घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l ए एस आई विसंभर मांझी ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी गई है l
जमीनी विवाद में तीन व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांस घाट मसूरिया में जमीनी विवाद को लेकर तीन व्यक्ति घायल हो गए, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायल व्यक्तियों में मोतीलाल राय, हीरालाल राय तथा तथा गुड्डू राय बताए जाते हैं l
2.800 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया l सिधवलिया थाना क्षेत्र के छोटा रामपुर गांव में सिधवलिया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 2.800 लीटर देशी शराब के साथ एक शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l उक्त अवैध शराब बेचने का आरोपी बबलू कुमार के विरुद्ध एस आई जब्बरुद्दीन अंसारी के बयान पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है l
बीएलओ की बैठक संपन्न हुआ
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के सभागार में बीएलओ की बैठक संपन्न हुई l जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने किया l बैठक में मतदाता सूची के फॉर्म नंबर 6,7 तथा 8 के भरे गए प्रपत्र जमा किए गए l साथ ही, प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी बीएलओ को बताया कि अभिलंब अधूरे कार्य को संपन्न किया जाए तथा अन्य छूटे मतदाताओं का प्रपत्र भरकर यथाशीघ्र जमा किया जाए l मौके पर विनय कुमार,गणेश यादव, हरिशंकर महतो सहित अन्य बी एल ओ शामिल थे l
बंध्याकरण शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया l जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मनवर आलम ने किया l बंध्याकरण शिविर में बरौली के प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय पासवान ने 15 महिलाओं का बंध्याकरण किया एवं दवाइयां दी गई l साथ ही, बचने के उपाय को भी बताया गया l मौके पर डॉक्टर अभिजीत, लाल मोहम्मद, विजय राय, लकी सिंह सहित अन्य रोगी उपस्थित थे l