सिधवलिया की खबरें : वाहन चेकिंग के दौरान कार से 230 लीटर शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के डुमरियाघाट पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कार से 230 लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस बीच पुलिस को देखते ही कार चालक तेजी व लापरवाही से भागने का प्रयास किया। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा किया।
उसके बाद कार की तलाशी ली गई। जिसमें 230 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी सोनल कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है l प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने कार को थाने में जब्त कर लिया है।
छापेमारी में 16 लीटर विदेशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने बुचिया मठिया गांव स्थित एक किराना दुकान में छापेमारी कर 16 लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पंकज कुमार के दुकान में छापेमारी की गई। जिसमें विदेशी शराब बरामद किया गया। दुकानदार के विरुद्ध थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुरानी रंजिश में महिला को मारपीट कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के हसनपुर अहिर टोली में कुछ लोगों ने अनीता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान महिला के कपड़े फाड़ दिए गए। जिससे वह अर्धनग्न हो गई। पीड़िता ने थाने में राजीव यादव, विजय यादव, मंगल यादव व रामप्रीत यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
बिहार में मात्र एक जिले में 7 माह में 3453 शराबी गिरफ्तार,कैसे?
जहरीली शराब से तीस से अधिक लोगों की मौत होने के बाद सारण पुलिस एक्शशन में आई
सारण में जहरीले शराब ने कितने परिवार को दिया उजार
सांसद आवासीय सभागार में वार्ड सदस्य संघ की हुई बैठक