जहरीली शराब से हुई मौत मामले में सरकार कर रही है लीपापोती – पप्पू यादव
मृतकों के परिजनों से मिल पप्पू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है वही मृतक के परिजनों से मिलने को नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार शाम मशरक प्रखंड के अलग-अलग गांवों के मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।
मृतकों के परिजनों का ढांढस बंधाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अधिकारी मौत को ठंड की बीमारी का नाम देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। कई लोगों की मौत का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया।
उन्होंने सरकार को जमकर कोसा वही बताया कि शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री को पुन: समीक्षा करते हुए प्रतिनिधि एवं आम लोगों के साथ राय मशविरा कर नियमों में बदलाव करने की जरूरत है।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : सड़क दुर्घटना में मृत युवक का शव घर पहुंचते मचा कोहराम
सिधवलिया की खबरें : वाहन चेकिंग के दौरान कार से 230 लीटर शराब बरामद
बिहार में मात्र एक जिले में 7 माह में 3453 शराबी गिरफ्तार,कैसे?