अप्रैल में होगा संस्कार भारती बिहार प्रदेश का दो दिवसीय कला संगम

अप्रैल में होगा संस्कार भारती बिहार प्रदेश का दो दिवसीय कला संगम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

संस्कार भारती, बिहार प्रदेश की प्रबंधकारिणी की बैठक मुजफ्फरपुर: के होटल अतिथि के सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर इस वर्ष संगीत नाटक एकेडमी से सम्मानित डॉ रंजना झा, बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित सुदीपा घोष और जितेंद्र चौरसिया को सम्मानित किया गया। बैठक में बिहार प्रदेश के कला और संस्कृति के जागरुक 70 कला साधक और कला प्रेमी उपस्थित थे। साहित्य, नृत्य, नाटक, चित्रकला और प्राचीन कला से संबंधित लोगों ने अपने– अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की समीक्षा की और अगले एक वर्ष तक किए जाने वाले कार्यों के बारे में योजनाओं पर विमर्श किया। इसके साथ ही अप्रैल महीने में एक दो दिवसीय कला संगम कराने का निर्णय लिया गया।

संस्कार भारती के अखिल भारतीय पालक अधिकारी ( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख) स्वांत रंजन ने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति पर हर दिन नकारात्मक हमले हो रहे। इस परिदृश्य में हमें अपने विमर्श खड़े करने होंगे। हमें अपने कला और संस्कृति पर गौरव बोध करते हुए कुशलता से उसे अगली पीढ़ी में हस्तानांतरण करने की जरूरत है।

इस अवसर पर संस्कार भारती बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री वेद प्रकाश ने कहा कि हमारा उद्देश्य और हमारी प्राथमिकता बिहार के कला साहित्य और संस्कृति से जुड़े लोगों को अवसर और समुचित पहचान दिलाने में मदद करना है।

इस मौके पर संस्कार भारती बिहार प्रदेश के महामंत्री प्रो अरुण भगत ने कहा कि संस्कार भारती पिछले कुछ वर्षों में कला संस्कृति और साहित्य का ध्येय लेकर बिहार के जिलों में अपनी पहुंच बनाई है। हमारा लक्ष्य स्थानीय कलाओं के विरासत को बचाना और उनके कलाकारों को वैश्विक मंच प्रदान करने में मदद करना है।

बैठक में कला संगम के उद्देश्य से स्थान और रूपरेखा तय किए गए। इस निमित्त उत्तर बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव शर्मा और महामंत्री संजय कुमार पोद्दार को व्यवस्था संयोजक, सुदीपा घोष को कार्यक्रम संयोजक एवं नीतू कुमारी नूतन और जलज कुमार अनुपम को सह संयोजक बनाया गया। बैठक में महात्मा गांधी केंदीय विश्व विद्यालय के शोधार्थी अमित कुमार को भोजपुरी संस्कृति क्षेत्र के लिए विस्तारक की जिम्मेदारी दी गई।

बैठक का संचालन उत्तर बिहार के प्रान्त महामंत्री सुरभित दत्त तथा दक्षिण बिहार के प्रान्त महामन्त्री संजय कुमार पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया. इसके पूर्व बैठक की शुरुवात ध्येय गीत से हुई उत्तर बिहार की अध्यक्ष डॉ रंजना झा, क्षेत्र प्रमुख डॉ संजय चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। धन्यवाद ज्ञापन प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष संजीव शर्मा ने किया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध रंग निर्देशक संजय उपाध्याय, प्रवीण गुंजन, रंगकर्मी डॉ शैलेंद्र, विनय राज, कोशी पेंटिंग के मूर्धन्य कलाकार, प्रसिद्ध साहित्यकार दिवाकर राय, पुरातत्वविद डॉ विद्या चौधरी, बाल रंग निर्देशक रवि भूषण मुकुल (पूर्णिया), मीडिया लेखन क्षेत्र से डॉ परमात्मा मिश्र, आनंद कुमार, सुनील कुमार धोडके, अभिजित सिंह, कौशल किशोर पाठक, धर्मेन्द्र पाण्डेय, राकेश झा, आकृति झा, नीतू कुमारी नूतन, गणेश सिंह, संजय कुमार, उषा किरण श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय,जादूगर विजय, सुबोध कुमार, राजेश चन्द्र मिश्र, विकास मिश्र आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!