काशी में ही हैं इस असार संसार का सार – शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज

काशी में ही हैं इस असार संसार का सार – शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / हम सभी जानते है कि यह भौतिक संसार असार है। परन्तु हमारे शास्त्र यह स्पष्ट उद्घोष करते हें कि इस असार संसार में चार ही सार तत्व हैं – काशी का वास, सज्जनो का संग, गंगाजल और भगवान् शिव। इनमें क्रमशः चीजें तो अन्य स्थान पर भी उपलब्ध हो जाती हैं परन्तु भगवान शिव तो काशी में ही मिलेंगे।उक्त उद्गार ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज ने काशी नगरागमन पर श्रीविद्यामठ में आयोजित स्वागत समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि सदा से ही काशी से धर्म का सन्देश जाता रहा है । इसलिए काशीवासियों का यह दायित्व है कि वे काशी का महत्व समझें और धर्म के प्रति अपने दायित्वों को भी समझकर उन नुसरत अपना जीवन बिताएं।शंकराचार्य स्वामिश्री: आविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के प्रथम काशी आगमन पर पूरे नगर में हुआ भव्य ऐतिहासिक स्वागत ,बाबतपुर पर आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु जी ने किया पूज्य शंकराचार्य जी महाराज का स्वागत कर लिया आशीर्वाद।आज 17 दिसम्बर दिन शनिवार को पूज्यपाद अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: आविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के प्रथम काशी आगमन पर विभिन्न संस्थाओं और काशीवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।पूज्य शंकराचार्य जी महाराज का 10:30 बजे ढकवा में भक्तों और दण्डी सन्यासियों द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। बाबतपुर में प्रथम स्वागत 12:30 बजे आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र जी और सैकड़ों भक्तों ने किया अभिनंदन स्वागत व किया व लिया आशीर्वाद।

वाजिदपुर में आनन्द पाण्डेय जी ने सौकड़ों लोगो संग स्वागत व अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। व्यासबाग हनुमान मंदिर के समीप अनुराग द्विवेदी जी ने सैकड़ों लोगों संग स्वागत किया।शिवपुर – BHEL गेट के सामने अनिल पाण्डेय जी ने सैकड़ों लोगों स्वागत किया। शिवपुर में सुभाष कपूर जी ने सैकड़ों लोगों संग स्वागत किया।अतुलानन्द चौराहा पर – किसन जायसवाल जी, सन्दीप राय जी ने सैकड़ों लोगो संग स्वागत किया। कचहरी चौराहा पर शिवप्रसाद पाण्डेय जी और अधिवक्ता समाज द्वारा भव्य स्वागत किया। नदेसर पर आटो पार्ट व्यवसायी संग की ओर से चंद्रशेखर तिवारी मून जी व कवींद्र उपाध्याय पिंटू जी सहित सैकड़ों व्यवसायियों ने भव्य स्वागत किया और मशीन से पूज्य शंकराचार्य जी महाराज पर पुष्प वर्षा करवाई।तेलियाबाग तिराहा पर सपा विधानसभा प्रत्याशी किशन दीक्षित जी व विनय पाण्डेय जी द्वारा भव्य स्वागत करवाया गया। सिंह मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर पर अशोक सिंह जी ने सैकड़ों लोगों संग स्वागत किया।मलदहिया चौराहा पर शशिप्रकाश चन्द्र जी छात्रसंघ अध्यक्ष विद्यापीठ,अभिषेक मिश्रा अश्विनी जी आदि नेताओं द्वारा सैकड़ों लोग संग भवपूर्ण स्वागत व अभिनंदन किया गया।विनायक प्लाजा पर अशोक अग्रवाल जी ने सैकड़ों लोगों संग स्वागत व अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।आई पी माॅल के पास शिव रुद्राक्ष अनुसंधान केंद्र द्वारा आशुतोष जायसवाल व जगदीश जी ने सैकड़ों लोगों संग स्वागत किया।सिगरा स्टेडियम के पास भारत सेवा आश्रम के स्वामी ब्रम्हमयानंद व सुनील उपाध्याय जी द्वारा स्वागत किया गया।सिगरा में अभिषेक द्विवेदी जी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संस्कृत विश्वविद्यालय ने अपने सहयोगियों संग स्वागत व अभिनंद किया।नटराज सिनेमा के सामने हजारी नारायण शुक्ला जी ने परिवार व सैकड़ों लोगों संग स्वागत किया।रथयात्रा पर रवि त्रिवेदी जी ने परिवार व दर्जनों लोगों संग स्वागत किया।गुरुबाग चौराहा पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दलजीत सिंह जी,रंजीत सिंह सहित सैकड़ों सिख बंधुओं ने जोरदार स्वागत व अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।कमच्छा में सेण्ट्रल हिन्दू स्कूल ब्वायज स्कूल के एस के श्रीवास्तव जी ने हॉस्टल के सैकड़ों छात्रों संग स्वागत किया जल संस्थान भेलूपुर के सामने एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज के विश्वनाथ दुबे जी ने सैकड़ों लोगों संग स्वागत व अभिनंदन किया।भेलूपुर चौराहा पर रामचन्द्र सिंह और संतोष सिंह जी ने अनेकों लोगों संग स्वागत किया।सोनारपुरा के शंकराचार्य द्वार पर सन्तों,वैदिक विद्वानों,वैदिक छात्रों व हजारों काशीवासियों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया।

सोनारपुरा से परमाराध्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज खुले पालकी में सवार होकर आगे बढ़ें उनके आगे एक दल डमरू वादन व एक दल शहनाई वादन करते चल रहा था।पूज्य महाराजश्री ने चिन्तामणि मन्दिर में गणेश जी महाराज का आरती व पूजन किया।तत्तपश्चात ज्योतिर्मठ मुख्यद्वार पर श्रीविद्यामठ में भक्तों द्वारा स्वागत व अभिनंद किया गया।श्रीविद्यामठ मे वैदिक विद्वानों व भक्तों द्वारा उनका अभिनंदन,वंदन,आरती व चरणपादुका पूजन गया।आध्यात्मिक उत्थान मंडल की माताओं ने कल पूज्य महाराज जी को छप्पन भोग लगाने का संकल्प लिया था लेकिन आज उन माताओं ने उत्साह में 108 भोग समर्पित किया।उसके बाद उपस्थित भक्त समुदाय को महाराजश्री ने अपना आशीर्वचन प्रदान किया।इस दौरान पूज्य महाराज जी द्वारा सनातनधर्म को पुष्ट करने हेतु किये कार्यों पर विद्वत न्यास परिषद के पं श्रीप्रकाश मिश्रा जी,विश्वनाथ मंदिर के महंत राजेन्द्र तिवारी जी,साध्वी पूर्णम्बा दीदी जी,साध्वी शारदम्बा दीदी जी,प्रकाश उपाध्याय,रवि त्रिवेदी जी,शंकराचार्य जी महाराज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगी जी,जयन्तु शास्त्री जी,रमेशउपाध्याय जी,यतींद्र चतुर्वेदी,सुनील शुक्ला जी,हरिनाथ दुबे जी,सुनील उपाध्याय जी,डॉ अभय शंकर तिवारी जी,अमित तिवारी जी,सदानंद तिवारी जी,किशन जायसवाल जी आदि ने प्रकाश डाला।कल सायं 4 बजे परमाराध्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज केदारघाट पर माँ गंगा की महापूजा,महाआरती कर माँ गंगा को छप्पन भोग का महाप्रसाद समर्पित करेंगे।उक्त सूचना शंकराचार्य जी महाराज के वाराणसी क्षेत्र के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!