क्षेत्राधिकारी सलेमपुर व बरहज द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कच्ची शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
50 कुंतल से अधिक लहन व आधा दर्जन सं अधिक भट्ठियां नष्ट
कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद।
श्रीनारद मीडिया, देवरिया (उतरप्रदेश):
पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश आदि की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सलेमुपर देवानन्द द्वारा थानाध्यक्ष लार उ0नि0 नवीन
चौधरी मय पुलिस फोर्स द्वारा थाना लार क्षेत्रान्तर्गत महाल मंझरिया देवारा क्षेत्र में दबिस देते हुए 04 भठ्ठियों एवं लगभग 50 कुंतल लहन को नष्ट करते हुए कच्ची शराब बनाने संबन्धित उपकरणों को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी बरहज श्री अंशुमान श्रीवास्तव द्वारा थानाध्यक्ष बरहज उ0नि0 जयशंकर मिश्र मय पलिस फोर्स परसिया देवारा क्षेत्र मेें दबिस देते हुए 03 भठ्ठियों एवं लगभग 30 कुंतल लहन को नष्ट किया गया।
इस प्रकार अभियान के क्रम क्षेत्राधिकारी सलेमपुर व बरहज द्वारा अपने अपने देवारा क्षेत्रों में मय पुलिस फोर्स के साथ दबिस देते हुए कुल 07 भठ्ठियों एवं 80 कुंतल लहन को नष्ट किया गया। कच्ची शराब के विरूद्ध अभियान जारी है।
यह भी पढ़े
दीपिका पादुकोण के बाद सनी लियोनी ने पहनी ‘भगवा’ रंग की बिकिनी
सारण में शराब के सेवन से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा
सारण डीएम ने जिलेवासियों से की अपील
श्रीनारद मीडिया के पत्रकार विकास तिवारी को मातृशोक