Breaking

बड़हरिया में निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव को लेकर पद़ाधिकारियों की बैठक

बड़हरिया में निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव को लेकर पद़ाधिकारियों की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

18 दिसंबर यानी रविवार को होने वाले बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों, पीसीसीपी मजिस्ट्रेटों, पुलिस पदाधिकारियों और मास्टर ट्रेनरों की बैठक हुई। साथ ही, पदाधिकारियों को इवीएम सौंपी गयी।

इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने मतदान पद़ाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराया जायेगा। इसके लिए सभी पदाधिकारी सजग,तत्पर और प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी,पीसीसीपी मजिस्ट्रेटों और पुलिस पदाधिकारियों की नगर पंचायत चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका है।

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रखी जायेगी। मतदान के दिन मतदान दल, पीसीसीपी की मतदान केंद्र पर उपस्थिति से लेकर ईवीएम की सही स्थिति में कार्यरत रहने और सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों भ्रमणशील, सक्रिय और तत्पर होकर निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी चुनाव कराना है,यह हमारा दायित्व है। कहा कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न होगा।

उन्होंने कहा कि 13 वार्डों के लिए निर्धारित19 बूथों के लिए तीन सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं। इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पदाधिकारियों की है।उन्होंने कहा कि 13 वार्डों के सभी 19 बूथ संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।

इस मौके पर सभी मतदान पद़ाधिकारियों को अंचलाधिकारी ,बीडीओ और थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर,भी मतदान पद़ाधिकारियों को उपलब्ध कराया गया।

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग अफसर एके तिवारी, एआरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, एआरओ सह बीपीआरओ सूरज कुमार, एआरओ सह सीओ अनिल श्रीवास्तव, एआरओ सह जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी के अलावे प्रधान लिपिक अशोक कुमार, अनिल राम, भरत प्रसाद सिंह, कुमार चित्रांश,आशुतोष मिश्र, नागेंद्र मांझी, रविभूषण पंडित, महफूज आलम, सोनू मिश्र, नीतेश पटेल, रामजन्म गुप्ता, राकेश सिंह,योगेंद्र बैठा,राजेश्वर राम, कामेश्वर मांझी,प्रीतम कुमार सहित अन्य चुनावकर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

ज़हरीली शराब से अब तक 73 की मौत, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चिराग

टीबी उन्मूलन को लेकर हुई जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक 

क्षेत्राधिकारी सलेमपुर व बरहज द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कच्ची शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

दीपिका पादुकोण के बाद सनी लियोनी ने पहनी ‘भगवा’ रंग की बिकिनी

Leave a Reply

error: Content is protected !!