जो पिएगा वो मरेगा’ वाले बयान पर सुशील मोदी का तीखा प्रहार, कहा – जो पलटी मारेगा वो राज करेगा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक और छपरा में जहरीली शराब के कारण अबतक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना को लेकर बिहार में विपक्ष में बैठी पार्टी भाजपा लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। भाजपा द्वारा छपरा कांड में मृतक के परिजनों को मुयाबजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही इस मामले में खुद सीएम के बयान ‘ जो पिएगा जो मरेगा ‘ को लेकर भी तरह- तरह बातें कही जा रही है।
इसी कड़ी में अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश पर तीखा तंज कसा है। भाजपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि ‘जो पिएगा वो मरेगा’ तो उनसे पूछना हैं कि क्या जो जो पलटी मारेगा वो राज करेगा।
इसके आलावा उन्होंने एक ट्वीट को शेयर भी किया है जिसमें कहा गया है कि, पहले मौत पर हँसो, फिर कहो शोक नहीं मनाऊंगा और परिवारों के नुकसान की भरपाई नहीं करूँगा। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री को यह सोचना चाहिए कि, वो कौन थे जो नकली शराब लेकर आए ? क्या इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की नहीं ?
मुआवजा क्यों नहीं देंगे। कम से कम इतना तो समझना चाहिए की छपरा के लोग गरीब लोग हैं, इसलिए कम से कम थोड़ी संवेदना तो दिखाएं। इन गरीबों को थोड़ी मदद मिल जाएगी तो उनका क्या चला जाएगा। सुमो ने कहा कि,आप शराब बनाने वाले को एक करोड़ रुपया दे रहे हैं और मरने वालों को मुआवजा नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने मशरक के अलग अलग गांवों में जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और परिजनों को सांत्वना दिया।वही उन्होंने पार्टी स्तर पर भी मुवाअजा देने का भरोसा दिया। मौके पर भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया भाजपा विधायक जनक सिंह,छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव को लेकर पद़ाधिकारियों की बैठक
ज़हरीली शराब से अब तक 73 की मौत, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चिराग
टीबी उन्मूलन को लेकर हुई जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक
क्षेत्राधिकारी सलेमपुर व बरहज द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कच्ची शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
दीपिका पादुकोण के बाद सनी लियोनी ने पहनी ‘भगवा’ रंग की बिकिनी