बिहार में छह मार्च से होगी जी-20 की बैठक

बिहार में छह मार्च से होगी जी-20 की बैठक

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार मार्च में ग्रुप ऑफ ट्वेंटी यानी जी-20 की बैठकों की मेजबानी करेगा. जी-20 की अध्यक्षता इस बार भारत कर रहा है. ऐसे में पूरे साल भारत में जी20 देशों की करीब 200 अलग-अलग बैठकें होंगी. इन बैठकों में से कुछ बैठकों की मेजबानी बिहार को भी मिली है. पिछले दिनों जी20 की अध्यक्षता मिलने के बाद ही भारत में इस समूह की बैठकें शुरू हो चुकी हैं.

मार्च में होगी बिहार में बैठक

बिहार को मार्च के महीने में समय दिया गया है. बिहार में जी-20 की बैठकें 6 मार्च और 7 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. इन बैठकों को लेकर बिहार सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जी20 की यह बैठकें बिहार के गया, राजगीर और नालंदा में आयोजित की जायेंगी. बिहार के इन तीन शहरों को जी-20 में शामिल देशों के प्रतिनिधियों के लिए खास तौर पर सजाया संवारा जा रहा है. कला संस्कृति विभाग की प्रधान सचिव वंदना प्रेयशी को इसका नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!