सीवान में दो बाइक की आमने–सामने टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत
बच्चों का विवाद सुलझाने गए थे दोनों, दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली के समीप रविवार की शाम करीब 5:00 बजे दो बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना में मृतक की पाचन दरौंदा थाना क्षेत्र के कोथुआ सारंगपुर गांव निवासी 35 वर्षीय महिला जुबेदा खातून के रूप में हुई है। जुबेदा खातून की 8 वर्षीय पुत्री रुबिका तथा 25 वर्षीय शेराज अली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि वह सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दरौंदा थाना क्षेत्र से गोपालगंज जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया घटना के बाद दूसरा बाइक सवार अपना बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल महिला और उनकी पुत्री तथा बाइक सवार को स्थान लोगों की मदद से आनन-फानन में उठाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बता दें कि सिवान सदर अस्पताल ले जाने के दौरान चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी के बाद मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है। इधर घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
गोपालगंज रिश्तेदारी में जा रहे थे सभी लोग
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर तीनों लोग गोपालगंज एक रिश्तेदारी में शादी समारोह अटेंड करने जा रहे थे तभी यह घटना घटित हो गई। इधर घटना के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी है।
बच्चों का विवाद सुलझाने गए थे दोनों, दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटा
सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के टोला छत्तीस सिंह गांव में रविवार की दोपहर 1:30 बजे बच्चों के विवाद को सुलझाने के पिता पुत्र को पड़ोसियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों को सदर अस्पताल लाया गया है। जहां पिता को चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति बताते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घायल पिता-पुत्र की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के टोला छत्तीस सिंह गांव निवासी संदीप मांझी के 17 वर्षीय पुत्र संजन कुमार तथा 41 वर्षीय संदीप मांझी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया है कि दरवाजे के सामने उनके बच्चे खेल रहे थे। तभी उनके पड़ोसी संतोष कुमार समेत अन्य लोगों के द्वारा बच्चों को गाली दी गई। इसके बाद जब वह पूछताछ करने के लिए उनके पास पहुंचे तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गए और फिर लाठी-डंडों से उनके ऊपर हमला शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने लाठी-डंडे और लोहे की सरिया से उन पर जानलेवा हमला किया।
घटना में पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दोनों को उठाकर आनन-फानन में बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल दोनों को रेफर कर दिया। इधर सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने पिता की स्थिति गंभीर बताते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। बता दें कि घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं घटना में पीड़ित के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बड़हरिया थाने के पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बड़हरिया थाने के इंस्पेक्टर शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की उन्हें जानकारी है लेकिन अभी पीड़ित परिजनों के तरफ से उन्हें शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच चल रही है आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी।
- यह भी पढ़े……..
- छुट्टियों में क्या करते हैं जज साहब ?
- बिहार में छात्रा की हत्या कर गड्ढे में शव को दफनाया
- बिहार में मार्च 2023 तक 1.20 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी.