बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक हुआ संपन्न, 63.7 प्रतिशत वोटरों ने दिया वोट
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
नगर निकाय के पहले चरण के तहत रविवार को सीवान जिला के बड़हरिया नगर पंचायत का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया। कुल 63.7 फीसदी वोटरों ने 13 वार्डों के 19 बूथों पर 107 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया।कुल 12452 वोटरों में से 7936 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें 4143 महिला मतदाता और 3793 पुरुष मतदाता शामिल हैं।
शुरुआती दौर में मतदान धीमा रहा। लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता गया। बता दें कि सबसे ज्यादा वार्ड नंबर-11 सुरहियां के चलंत बूथ पर 73.4 प्रतिशत और वार्ड नंबर-3 खानपुर के एनपीएस दक्षिण भाग पर 73 प्रतिशत हुआ। इस प्रकार बड़हरिया चुनाव में कुल 107 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।
अब इनके भाग्य का फैसला 20 दिसंबर को सीटीइ डायट सीवान में होगा। पहले चरण में 59.62 प्रतिशत मतदान हुआ। 20 दिसंबर को नतीजे आएंगे। बता दें कि रविवार सुबह 7 बजे से शुरू मतदान शाम 5 बजे संपन्न हुआ।
इस मौके आरओ सह वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा,बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,बीपीआरओ सूरज कुमार,जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी,सीओ अनिल श्रीवास्तव, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद आदि की देखरेख में शुरु हुआ मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
इस अवसर पर एसडीओ रामबाबू बैठा, जिला योजना पदाधिकारी एके तिवारी, जेआर कृष्णा चौधरी,जीपीआरओ नीतू सिंह,बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार,बीडीओ सुशील कुमार, बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ अजय ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
दरौली के टिकुलिया में कामरेड विनोद मिश्रा के 24 वा स्मृति दिवस मनाया गया
Raghunathpur: R C C T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दरौली ने सलेमपुर को 166 रनों से दी करारी शिकस्त
मंदिर में सिर ढंक कर जाएं या खुला रखकर ??
बद्रीनाथ के बारे में यह 10 बातें हर विष्णु भक्त को जानना चाहिए
मनुष्य के कर्मों का साक्षी कौन है ?
हवन कुंड और हवन के नियमों के बारे में जाने विशेष जानकारी
महाभारत में युद्ध के बाद मृत्यु से पहले इन 4 योद्धाओं की थी सबसे कठिन अंतिम इच्छा
भोजपुरी समाज के महानायक थे भिखारी ठाकुर,कैसे?