हसनपुरा नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं की लगी थी लंबी कतार
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा नगर निकाय चुनाव प्रशासन की चौकसी के बीच रविवार को संपन्न हो गया। मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हुआ। हसनपुरा में पहली बार नगर चुनाव होने के कारण मतदाताओं में काफी उत्साह देखी गयी। हालांकि सभी मतदान केंद्रों पर पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी।
वहीं प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 9/1 पीएचईडी स्थित पिंक बूथ व नया प्राथमिक विद्यालय मलाहीडीह स्थित आदर्श मतदान केंद्र संख्या 10/1 का भव्य साज सजावट की गयी थी। सुबह 9 बजे मतदान की आंकड़ों पर नजर डालें 11.47 %, 11 बजे 26.14%, दोपहर 1 बजे 39.64%, तीन बजे 53.05% तथा शाम 5 बजे तक 58.53 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य पुलिस प्रशासन द्वारा दिन भर सभी बूथों का जायजा लिया जा रहा था।
मतदान के पश्चात सभी इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच सीवान डायट में भेजा गया। मौके पर अब्जॉर्बर अनिल कुमार सिंह,रिटर्निंग आफिसर राकेश कुमार, सहायक रिटर्निग ऑफिसर सह बीडीओ राजेश्वर राम, आंदर बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ हसनपुरा प्रभात कुमार व पचरुखी धर्मनाथ बैठा, वेल इंजिनियर राजू प्रसाद आदि के अलावे आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनिष साहा, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर सहित अन्य पुलिस बल तैनात थे।
वोट गिराने को ले हुआ बवाल
उसरी बुजुर्ग स्थित मनोज प्रसाद गुप्ता के आवास स्थित चलंत मतदान केंद्र संख्या 2/1 पर वोट डालने गये छोटेलाल शर्मा का पहले से ही किसी व्यक्ति ने वोट डाल दिया था। जिसके बाद उक्त मतदाता द्वारा हो हल्ला किया गया। छोटे लाल शर्मा का आरोप है कि वह जब मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंचे तो लंबी कतार थी।
इसलिए लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगा। जैसे मतदान केंद्र काउंटर पर पहुंचा तो पोलिंग एजेंट ने नाम मिलान करने के बाद कहा कि आपका वोट गिर चुका है। इसके बाद मतदान करने पहुंचे मतदाता ने हंगामा शुरू कर दिया। मतदाता का आरोप है कि जब मैं मतदान ही नहीं किया तो मेरे पहले किसने मेरे नाम का वोट डाल दिया है।
मतदाता ने अपनी दोनों हाथों को उठाकर अपने हाथ में स्याही नहीं लगने का प्रमाण दिया है। साथ ही मतदान केंद्र पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों से अपना मताधिकार का प्रयोग कराने का गुहार लगाई। पोलिंग एजेंट दिलीप साह ने बताया कि लाइन में लगे मतदाताओं के बीच हल्ला गुल्ला हो गया था। उसी हंगामे के बीच बोट गड़बड़ हो गया था। पिता के नाम मिलता जुलता दिख रहा था इसी वजह से गड़बड़ हुआ है।
यह भी पढ़े
दरौली के टिकुलिया में कामरेड विनोद मिश्रा के 24 वा स्मृति दिवस मनाया गया
Raghunathpur: R C C T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दरौली ने सलेमपुर को 166 रनों से दी करारी शिकस्त
मंदिर में सिर ढंक कर जाएं या खुला रखकर ??
बद्रीनाथ के बारे में यह 10 बातें हर विष्णु भक्त को जानना चाहिए
मनुष्य के कर्मों का साक्षी कौन है ?
हवन कुंड और हवन के नियमों के बारे में जाने विशेष जानकारी
महाभारत में युद्ध के बाद मृत्यु से पहले इन 4 योद्धाओं की थी सबसे कठिन अंतिम इच्छा
भोजपुरी समाज के महानायक थे भिखारी ठाकुर,कैसे?