अर्जेंटीना 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप पर जमाया कब्ज़ा.

अर्जेंटीना 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप पर जमाया कब्ज़ा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क 

कतर में विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। वह 36 साल बाद विश्व कप जीतने में सफल रहा है। उसने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है। निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच पहुंच गया। वहां लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे के मन में कुछ और ही था। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने मैच को अपने नाम कर लिया।

लियोनल मेसी ने मैच में पहला गोल 23वें मिनट में पेनल्टी पर किया। वह एक विश्व कप के सभी नॉकआउट मैचों में गोल करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए। उनके बाद एंजेल डी मारिया 36वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को 2-0 से आगे कर दिया। हाफटाइम तक अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे थी। हाफटाइम के बाद दोनों टीमों ने लगातार हमले किए, लेकिन गोल नहीं निकल पा रहे थे। 80 मिनट तक तो ऐसा लगा कि अर्जेंटीना अब मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन किलियन एम्बाप्पे ने दो मिनट में दो गोल कर मैच को पलट दिया। उन्होंने 80वें और 81वें मिनट में गोल कर दिया।

निर्धारित 90 मिनट तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। वहां दोनों टीमों को 15-15 मिनट के दो हाफ मिले। लियोनल मेसी ने 108वें मिनट में गोल कर मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया। एक बार फिर लगा कि अर्जेंटीना जीत के करीब पहुंच गया है, लेकिन उसकी राह में किलियन एम्बाप्पे फिर से खड़े हो गए। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। वहां अर्जेंटीना ने मुकाबले को 4-2 से अपने नाम कर लिया।

फीफा वर्ल्ड कप के दौरान पूरी दुनिया में फुटबॉल का खुमार बढ़-चढ़कर बोला। इसके फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे फाइनल मैच के दौरान जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई, वो थे स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी, जिन्होंने अपने दम 36 साल बाद एक फिर से अर्जेंटीना का विश्व विजेता बनने का सपना पूरा किया।

एक स्टार खिलाड़ी होने के साथ-साथ मेसी का नाम दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलरों की लिस्ट में आता है। आज हम अपने इस लेख में आपको मेसी की कमाई और संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी देंगे। विश्व कप के बाद उन पर इनामों की बरसात होने वाली है।

2022 मेसी की कमाई

आमतौर पर मशहूर खिलाड़ियों की संपत्तियों के बारे में कई कहानियां चलती हैं और अक्सर केवल इसके बारे में अनुमान लगाया जाता है, लेकिन मेसी एक बड़े खिलाड़ी हैं और उनका कई फुटबॉल क्लबों से अनुबंध है। इस कारण उनके पास अकूत संपत्ति है। फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो मई 2021से लेकर मई 2022 तक मेसी की कुल कमाई करीब 130 मिलियन डॉलर रही है। उनकी कमाई में 75 मिलियन डॉलर की ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड 55 मिलियन डॉलर की राशि शामिल हैं। वहीं, पूरी दुनिया में मशहूर होने के कारण मेसी की कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापनों के भी आता है।

2022 का फीफा कप बेशक मेसी का आखिरी वर्ल्ड कप था, लेकिन इससे जीतने के बाद उनकी कमाई बढ़ाना तय माना जा रहा है।

jagran

लक्जरी लाइफ जीते हैं मेसी

अमीर खिलाड़ी होने के साथ मेसी बेहद लक्जरी लाइफ जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी का एक सी-फेसिंग शानदार बंगला है, जिसमें इंटरनेशनल साइज का फुटबॉल फील्ड भी है। मेसी की सुरक्षा को देखते हुए इसे नो फ्लाइंग जोन में रखा गया है। कोई भी विमान इसके ऊपर से नहीं निकल सकता है।

वे एक लक्जरी होटल के भी मालिक हैं, जिसमें 77 कमरे हैं। इसके साथ उनके साथ खुद का निजी जेट है। साथ ही सुपर कार्स का एक बड़ा कलेक्शन भी है। वहीं, कुछ संपत्ति 5000 करोड़ के करीब है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!