Breaking

बिहार में कब कौन सा नया पुल ढह जाए पता नहीं,क्यों?

बिहार में कब कौन सा नया पुल ढह जाए पता नहीं,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में करोड़ों की लागत से कोई पुल सरकार बनाती है लेकिन वो पुल उद्घाटन तक नहीं टिक पाता है और ढह जाता है. पुल का धाराशायी होना अब आम हो चुका है. अभी खगड़िया-सुल्तानगंज के बीच गंगा पर बन रहे अगुवानी पुल का बड़ा हिस्सा गिरने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड में बूढ़ी गंडक पर बना उच्चस्तरीय आरसीसी पुल उद्धाटन से पहले ही शनिवार की देर रात धाराशायी हो गया.

हाल में ही अगुवानी पुल के 36 स्लैब गिरे

भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा पर बन रहे अगुवानी पुल के चालू होने का इंतजार सबों को है. इस पुल के बन जाने से बड़ी आबादी लाभांवित होगी. खगड़िया व भागलपुर के बीच पूरे 60 किलोमीटर की दूरी घटेगी. लेकिन यह पुल तैयार होने के पहले ही भ्रष्टाचार के पूरे खेल को सामने दिखा गया. हाल में ही पुल के 36 स्लैब गिर गये.

पुल ढहने की वजह जानकर चौंक गये नितिन गड़करी

वहीं जब अगुवानी पुल के ढहने पर दलील दी गयी कि तेज आंधी से पुल का हिस्सा गिर गया तो केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी तक चौंक गये थे. करीब 1716 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल ने निर्माण के दौरान ही भ्रष्टाचार की झलक दिखा दी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!