Breaking

भगवानपुर हाट की खबरें : कम लागत पर प्राकृतिक खेती पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भगवानपुर हाट की खबरें : कम लागत पर प्राकृतिक खेती पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सडीहा में सोमवार को कम लागत पर आधारित प्राकृतिक खेती कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने प्राकृतिक खेती के महत्व के विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

फसल उत्पादन वैज्ञानिक डॉक्टर हर्षा बी आर ने फसल उत्पादन द्वारा जीवामृत वीजामृत आदि बनाने की विधि को विस्तार से बताया। पशु वैज्ञानिक डॉ प्रत्यूष कुमार ने देशी गाय की वैज्ञानिक देखभाल एवं प्राकृतिक खेती में उपयोगिता के बारे में बताया।

इंजीनियर कृष्ण बहादुर क्षेत्री द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं उन्होंने कृषि अभियंत्रिकी द्वारा संसाधन संरक्षण प्रौद्योगिकियों के विषय में बताया।

इस कार्यक्रम में राम अयोध्या प्रसाद, रामजीत साह , नागेश्वर पांडेय , शंकर यादव, जय प्रकाश पांडेय , बब्बन यादव, सीमा देवी, निक्की कुमारी, भागीरथी देवी ,आदि प्रगतिशील ने भाग लिया।

57 लीटर शराब बरामद दो तस्कर सहित सात शराबी धराया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)

शराब तस्करों एवं शराबियो पर नकेल कसने के लिए पुलिस रात दिन एक किए हुए है । लगातार क्षेत्र में पुलिस छापेमारी जारी है । रविवार को थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के गोइयानार , सोंधानी , चौकेठिया तथा माघर गांव में छापेमारी कर 8 पी एम के दस फ्रूटी सहित 57 लीटर शराब के साथ दो तस्कर एवं पांच लोगो के शराब के नशे में गिरफ्तार किया ।

थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोइयानार गांव से सीताराम राम को 15 लीटर शराब के साथ , सोंधानी के मोहन राय को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि चौकेठिया के अवधेश राम के यहा से 180 एम एल का 8 पी एम का 10फ्रूटी ,
माघर से राजदेव माझी के यहां से 25 लीटर देशी शराब बरामद किया गया ।

दोनो तस्कर भागने में सफल रहे । थानाध्यक्ष ने बताया कि बनकट के देव धारी राय , सराय पडौली के हरेंद्र मुसहर तथा अर्जुन मुसहर , लौवां रामपुर के राजेंद्र बांसफोर एवं बलहा ऐराजी के अमरजीत बांसफोर को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । सभी गिरफ्तार लोगो को रविवार को न्यायालय भेज दिया गया है ।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें :  उत्प्रेरकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ

असम से छपरा भेजी जा रही 70 लाख की स्पिरिट जब्त

 कम लागत पर प्राकृतिक खेती पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अगर नीति सफल न हो तो पुनर्विचार करना जरूरी-गिरिराज सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!