इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, 163 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
7 राउंड में होगी काउंटिंग, 45 कर्मी को किया गया नियुक्त
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
नवगठित नगर पंचायत हसनपुरा में प्रथम चरण के हुए मतदान के मतगणना की उलटी गिनती शुरू हो गई है। जहां मतपेटी में कैद 163 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसला आज यानी मंगलवार को होगा। वही प्रशासन के कड़ी चौकसी के बीच सीवान स्थित डायट भवन में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। इधर मतदान के बाद सभी प्रत्याशी के हार-जीत का आंकड़ा चौक-चौराहे से लेकर चाय व पान की दुकान पर लोग कर रहे है। वही प्रशासन ने मतगणना से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जहां प्रेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम से मतपेटी को निकाला जाएगा।
सुबह नौ बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। करीब दोपहर तक सभी प्रत्याशियों की जीत-हार तय हो जाएगी। अगर प्रत्याशियों की बात करें तो सभी अपने-अपने जीत का वादा कर रहे है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 19 वार्डों में किस वार्ड में कौन वार्ड पार्षद, कौन उप मुख्य पार्षद और किसके सर पर हसनपुरा का जीत का सेहरा बंधेगा। आज कि रात करवट बदलकर उहापोह के स्थिति रात कटेंगी। मतगणना को लेकर बढ़ी प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ी हुई है। आम जन के साथ समर्थकों को परिणाम को लेकर उत्सुकता है।
7 राउंड में होगी काउंटिंग, 45 कर्मी को किया है नियुक्त।
नगर पंचायत का चुनाव जहां रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया वहीं आज मंगलवार को सीवान डायट में मतगणना का कार्य होना है। जिसके लिए 45 कर्मियों को नियुक्त किया गया है। जहां 5 टेबल पर काउंटिंग की जानी है। एक टेबल पर एक सुपरवाइजर व दो असिस्टेंट कर्मी रहेंगे। वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद व उप पार्षद के लिए काउंटिंग होनी है। मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जो कि 7 राउंड में चलेगा। प्रत्येक पद के लिए एक एक कमरा में काउंटिंग होना है। जहां तीन पदों के काउंटिंग के लिए तीन कमरा में काउंटिंग होनी होनी है। बता दें कि 19 वार्डों में 163 प्रत्याशी मैदान में हैं। बताते चलें कि 33 बूथों पर 6142 पुरुष, 6880 महिलाओं ने वोट डाला था।
यह भी पढ़े
लेखपाल संघ के अध्यक्ष निर्भय नारायण व उपाध्यक्ष बने मनोज
भगवानपुर हाट की खबरें : कम लागत पर प्राकृतिक खेती पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सिधवलिया की खबरें : उत्प्रेरकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ
असम से छपरा भेजी जा रही 70 लाख की स्पिरिट जब्त