रघुनाथपुर के गभीरार में जिला परिषद मद से बन रहे नाले की गुणवत्ता पर पूर्व जिलापार्षद प्रत्याशी ने जताई आपत्ति

रघुनाथपुर के गभीरार में जिला परिषद मद से बन रहे नाले की गुणवत्ता पर पूर्व जिलापार्षद प्रत्याशी ने जताई आपत्ति

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिप सदस्य ने अभिकर्ता को  मानक के अनुसार नाला निर्माण कराए जाने का  दिया निर्देश

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के गभीरार पंचायत के गभीरार गांव में जिला परिषद मद से बन रहे मॉडल नाले में भारी अनियमितता बरती जा रही है । जिसपर पूर्व जिलापरिषद प्रत्याशी एवं राजद नेता नागेंद्र मांझी ने प्रमाण के साथ आपत्ति जताई है।

 

श्री मांझी आपत्ति जताते हुए कहा है कि किसी भी योजना को प्रारम्भ करने से पहले शिलापट्ट लगाया जाता है ताकि जनता को यह जानकारी हो सके की उक्त योजना में कितनी राशि स्वीकृत हुई है और कहां से कहां तक नाले का निर्माण होना है, जो नही लगाया गया है।

योजना का एस्टीमेट सार्वजनिक स्थल पर न ही चिपकाया गया है और नही सार्वजनिक किया गया है। मॉडल नाला में निर्माण के लिए बांधे गये लोहे की रड की  जाली की दूरी 6 इंच के बजाय 12 इंच पर है,फर्श की ढलाई में भी भारी गोल माल, लूट खसोट करने का आरोप लगाया है।

नाला निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत सुनकर मौके पर पहुचे जिलापार्षद सदस्य उमेश पासवान ने फर्श की ढलाई में कमी,जाली बंधने की दूरी व शिलापट्ट की शिकायत को स्वीकार करते हुए अपने अभिकर्ता से स्पष्ट कहा कि योजना के प्राकल्‍ल्‍न के अनुसार मॉडल नाला का निर्माण कराया जाय।

यह भी पढ़े

वाराणसी, सिगरा स्टेडियम में आयोजित स्वर्गिय माधुरी देबी गर्ल्स एवं बॉय क्रिकेट प्रतियोगिता में अश्विनी यादव का शानदार प्रदर्शन जाऱी

काउंटिंग से पूर्व प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज

Leave a Reply

error: Content is protected !!