सौ लीटर शराब के साथ पुलिस ने चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर पुलिस ने शराब धंधेवाजो के बिभिन्न अड्डो पर छापेमारी कर सौ लीटर देशी शराब के साथ चार धंधेवाजो को दो बाइक के साथ किया गरफ्तार,।
शराब माफियाओं के बिरुद्ध लगातार हो रही पुलिस के छापेमारी से धंधेबाजों में हतकम्प मची हुई है।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर धरहरा व अमनौर हाता गांव में धंधेबाजों के ठिकाने पर छापेमारी कर सौ लीटर शराब के साथ दो बाइक बरामद किया चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार धंधेबाजों में अमनौर हाता गांव के अखिलेश मांझी,दरियापुर थाना के कोण्डाग गांव के आमोद कुमार वही धरहरा गांव के श्याम सुंदर राम व अमनौर अगुआंन गांव के राकेश नट बताया जाता है।चारो को पुलिस ने शराब तस्करी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
RCC राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाटपार रानी ने दरौली को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया
पटना हाईकोर्ट ने क्यों लगायी असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र देने पर रोक?
नियमित रूप से दवा का सेवन कर और बीमारी को मात देकर सरसी का विक्रम बना टीबी चैंपियन
गोपालगंज की खबरें : जिला स्तरीय उत्प्रेरकों का दूसरे दिन भी जारी रहा प्रशिक्षण
रामानुजन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में हुसैनगंज के एक छात्र व एक छात्रा चयनित