खाद की किल्लत से मशरक के किसान परेशान, जल्द यूरिया नही मिला तो फसल होगी खराब
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड में सरकार और प्रशासन द्वारा रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद मुहैया कराने का वादे खोखले साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि मशरक में यूरिया का जबरदस्त संकट बना हुआ है। जितनी खाद किसानों को चाहिए उतनी उन्हे नही मिल पा रही है।
किसान अहले सुबह ही किसान लम्बी लम्बी लाइनें लगा इंतजार कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से यह समस्या ज्यादा हो रही है।किसानो को उनकी आवश्यकता के अनुसार यूरिया खाद नही मिल रहा है।
रबी फसल में पानी छोड़ रहे किसानों को अब यूरिया की जरूरत है, लेकिन यूरिया संकट के कारण किसानों का फसल चक्र बिगड़ रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार ने जरूरत के मुताबिक पहले से भंडारण नहीं किया, इस वजह से हालात बिगड़े हैं।
यह भी पढ़े
पटना हाईकोर्ट ने क्यों लगायी असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र देने पर रोक?
नियमित रूप से दवा का सेवन कर और बीमारी को मात देकर सरसी का विक्रम बना टीबी चैंपियन
गोपालगंज की खबरें : जिला स्तरीय उत्प्रेरकों का दूसरे दिन भी जारी रहा प्रशिक्षण
रामानुजन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में हुसैनगंज के एक छात्र व एक छात्रा चयनित