बॉर्डर पर सिर्फ लड़ाई नहीं, कमाई भी होती है,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बॉर्डर पर सिर्फ लड़ाई नहीं, कमाई भी होती है–यह कहना है पकहा बाजार पुल पर मिले राजकुमार ठाकुर का। राजकुमार उत्तर प्रदेश से खाद की बोरी बाइक पर लेकर बिहार के पंचदेवरी लौट रहा था। इसी प्रकार एक गैलन में डीजल लेकर बिहार की ओर लौट रहे अमित कुमार ने कहा-यूपी में डीजल सस्ता बा, त बिहार में काहे के खरीदी। इस प्रकार गोपालगंज जिले में स्थित 48 किमी बिहार-यूपी बॉर्डर इलाका टैक्स चोरी का बड़ा क्षेत्र बन गया है। यहां बड़े कारोबारी दोनों राज्य सरकारों के टैक्स की चोरी कर रहे हैं। जबकि छोटे दुकानदार और बेरोजगार युवक सामानों की हेराफेरी करके मोटी कमाई कर रहे हैं।
कुछ वस्तुओं में यूपी सरकार तो कुछ में बिहार सरकार के राजस्व काे लग रहा चूना
गोपालगंज के पांच प्रखंड कुचायकोट, पंचदेवरी, कटेया, विजयीपुर व भोरे यूपी की सीमा पर हैं। उत्तर प्रदेश के दो जनपद कुशीनगर व देवरिया के 7 तहसीलें फाजिलनगर, बगउच, भांटपारानी, तमकुहीराज, कारखाना रामपुर व देवरिया सदर की सीमा गोपालगंज से जुड़ी है। गोपालगंज में बिहार -यूपी अंतर्राज्यीय सीमा की लंबाई 48 किमी है।
बिहार में सस्ता : ईंट, गिट्टी, सोन बालू, कोयला, साड़ी, थान का कपड़ा।
यूपी में सस्ता : डीजल-पेट्रोल, चूड़ी, श्रृंगार प्रसाधन, रेडिमेड कपड़ा, टाइल्स- मार्बल, चीनी मिट्टी के बर्तन, फल।
बंद हो चुके हैं कई पंप| यूपी में डीजल-पेट्रोल पर राज्य सरकार का टैक्स कम होने से दोनों ईंधन सस्ती हैं। यूपी में डीजल प्रति लीटर 89.77 रु. व पेट्रोल 96.52 रु. है। जबकि बिहार में डीजल 95.79 रु. व पेट्रोल प्रति लीटर 109.12 रु. बिक है। नतीजतन बॉर्डर क्षेत्र के 15-20 किमी के वाहन चालक यूपी में ईंधन लेने चले जाते हैं।
वस्तु बिहार में दर यूपी की दर
ईंट 8000/ हजार 9000
सोन बालू 4500/ सीएफटी 5500
टाइल्स 2×2 650-850/ पेटी 550-700
यूरिया 266 सरकारी दर 310 फ्री सेल
यूपी में गोदाम और बिहार में शोरूम
बिहार में शराबबंदी, डीजल- पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के चलते सीमावर्ती बाजारों में मंदी है। वहीं यूपी के बाजारों में कारोबार बुलंदी पर है। लोग सस्ते माल उठाकर यहां के बाजारों में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। टैक्स चोरी करने के लिए कारोबारियों ने यूपी में गोदाम व कीमत पर मुनाफाखोरी के लिए बिहार के बाजारों में शो-रूम खोल रखा है। जिन वस्तुओं पर बिहार सरकार का टैक्स कम है, उनका उत्पादन या गोदाम बिहार क्षेत्र में रखकर खुदरा माल यूपी में भेजा जा रहा है।
जमानियां विस् में स्थानीय कोतवाली में बिहार बॉर्डर के कैमूर जनपद से सटा करमहरी व ढेवढी तथा दिलदारनगर थाना क्षेत्र के खजुरी व ताजपुरकुर्रा का बार्डर भी कैमूर जनपद और गहमर थाना क्षेत्र में बारा व देवल बक्सर बिहार का बार्डर है।
- यह भी पढ़े……..
- बेटे को प्यार व परिवार को दहेज चाहिए, फिर मंदिर में हो गया विवाह.
- नल जल के पाइप फटने से अमनौर बाजार में जल जमाव से व्यवसायियों में आक्रोश
- बिहार शराब कांड में हम कहाँ हुए फेल-पूर्व डीजीपी एस के सिंघल