बिहार नगर निकाय चुनाव में आयोग के नियमों की हुई अनदेखी, तीन बच्चों की मां चुनाव जीत बन गई मेयर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में पहले चरण का निकाय चुनाव संपन्न हो गया है और चुनाव में हार जीत का फैसला भी हो चुका है। हालांकि इस चुनाव में निर्वाचन आयोग के नियमों की अनदेखी के भी कुछ मामले सामने आए हैं। निकाय चुनाव के प्रावधानों के मुताबिक दो बच्चों से अधिक बच्चों के माता-पिता को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य माना गया है।
हालांकि सहरसा में निर्वाचन आयोग के इस नियम की अनदेखी का मामला सामने आ रहा है। तीन बच्चों की मां ने न सिर्फ चुनाव लड़ा बल्कि इलेक्शन जीतकर मेयर भी बन गई।
दरअसल, सौरबाजार नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के रूप में 1361 मत हासिल कर रूबी परवीन विजयी हुईं हैं जबकि 1320 वोटों के साथ नम्रता गुप्ता दूसरे स्थान पर रहीं। मेयर के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहीं नम्रता गुप्ता ने आरोप लगाया है कि रूबी परवीन ने निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है और तीन बच्चों के रहते हुए उन्होंने चुनाव लड़ा।
दूसरे स्थान पर रहीं नम्रता गुप्ता ने डीएम से इसकी शिकायत की है और रूबी परवीन के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की है।नम्रता गुप्ता ने कहा है कि नगर पंचायत सौरबाजार से मुख्य पार्षद का चुनाव जीतने वाली रूबी परवीन ने निर्वाचन आयोग की आंख में धूल झोंकने का काम किया है।
पूरे मामले पर डीएम आनंद शर्मा ने कहा कि इस संबंध में जो भी परिवाद प्राप्त होता है उनकी जांच की जायेगी। अगर आयोग के नियमों से अगर कुछ भी भिन्ननता पाई जाती है तो विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी, फिलहाल जो रिजल्ट प्रत्याशी को प्राप्त हुआ है, वह यथावत रहेगा।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:संठी के पूर्व महिला मुखिया को पूर्व के जमीनी विवाद में पट्टीदारो ने अर्धनग्न कर पीटा
सीवान के सिसवन थाना से सटे युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के छपरा पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम, अधिकारियों से हुई पूछताछ
नीतीश कुमार की जिद के कारण हुआ सारण शराबकांड-पूर्व MLC मनोज सिंह
बिहार के सीवान में युवक की गला रेतकर हत्या
चीन में कोरोना का कहर बढ़ा : अस्पतालों में बेड और दवाओं की हुई कमी, शव रखने के लिए जगह भी नहीं