Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार  - श्रीनारद मीडिया
Breaking

उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार 

उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

➡️ लखनऊ _प्रयागराज कुंभ 2025 से पहले सफल होगा अविरल निर्मल गंगा हमारा संकल्प है यह बात आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमामि गंगे परियोजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कही उन्होंने प्राकृतिक खेती प्रयोग के अच्छे परिणाम एवं अधिकाधिक किसानों को जोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए l
श्री योगी ने प्रदेश में नई संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर बल देते हुए गंगा किनारे बसे लोगों के लिए आजीविका का बड़ा आधार बना बनाने को कहा l

➡️ लखनऊ _उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आजकल फिल्म अभिनेता लगातार मुलाकात कर रहे हैं l
इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फिल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह एवं फिल्म अभिनेता पुनीत इस्सर ने शिष्टाचार मुलाकात कर कई मुद्दों पर बातचीत की l

➡लखनऊ- शकुंतलम प्लाईवुड वालों का बड़ा कारनामा, शकुंतलम प्लाई के गोदामों में नशीले कैमिकल मिले, शकुंतलम प्लाई वाले नशे का सामान रखते थे, प्लाई और ग्लास मैन्युफैक्चरिंग में इस्’तेमाल करते थे, अशोक गुप्ता की फर्म नशे के कारोबार में शामिल, शकुंतलम प्लाई के नाम पर नशे का भी कारोबार, लखनऊ के नाका क्षेत्र में एनसीबी के छापे, अशोक गुप्ता और उनके भाइयों पर नारकोटिक्स के छापे, कैमिकल के नाम पर नशे के कारोबार का आरोप, प्लाई की आड़ में नशे का कारोबार करते थे, अशोक गुप्ता और उनके भाइयों का बड़ा खेल उजागर, अशोक गुप्ता की दो और फैक्ट्रियां भी हैं , अवध लैम्स और ऑप्टिमस में भी यही कारोबार, प्लाई और ग्लास उत्पादन के नाम पर नशे का धंधा.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को दिए निर्देश,कोरोना प्रोटोकॉल के साथ संचालित होंगे रैन बसेरे- CM,कोरोना की नई आहट मिलते ही सतर्क हुई सरकार,सभी नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को निर्देश,रैन बसेरों का नियमित हो सेनेटाइजेशन – सीएम योगी,रैन बसेरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो- CM योगी।

➡लखनऊ- कोहरे और ठंड के चलते डीएम का आदेश, कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों के लिए आदेश, 8वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे, सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे स्कूल, 31 दिसंबर तक 8वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव.

➡लखनऊ- CM योगी द्वारा नमामि गंगे की बोर्ड मीटिंग , मीटिंग में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सफल होगा अविरल-निर्मल गंगा का संकल्प- CM, नमामि गंगे परियोजना की प्रगति की समीक्षा की, एसटीपी लगाने का काम तेजी से हो – सीएम.

➡दिल्ली- यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, विदेश में कोरोना के मामले में बढ़ रहे है-ब्रजेश, कोरोना को लेकर यूपी में आदेश दिए गए-ब्रजेश, अस्पतालों में ऑक्सीजन,मरीज चेक किया जाए-ब्रजेश, विदेश से आने वाले लोगों पर जांच की जाए-ब्रजेश, कोविड-19 के अनुरूप पालन कराए- ब्रजेश पाठक, अभी उत्तर प्रदेश में स्थिति अच्छी है-ब्रजेश.

➡लखनऊ- नलकूप लाइन 11 केवी के 500 मीटर का तार चोरी , समेसी पावर हाउस के तमोरिया जंगल से तार चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ नगराम थाने में केस दर्ज, नगराम थाने के रामपुरा मदारपुर का मामला.

➡लखनऊ- अवैध कब्जे पर चला एलडीए का बुलडोजर, पार्क में हुए अवैध कब्जे को LDA ने ध्वस्त किया, हुसैनगंज थाना क्षेत्र में चलाया गया अभियान.

➡लखनऊ- सीएम योगी से मिले अभिनेता बिंदु दारा सिंह, पुनीत इस्सर ने भी सीएम योगी से मुलाकात की.

लखनऊ- 25 हजार की इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा, DCP मध्य की सर्विलांस टीम,पुलिस को कामयाबी, 5 सालों के फरार इनामी अभियुक्त गिरफ्तार.

➡गोंडा – सरयू नहर विभाग की दूसरी बड़ी लापरवाही, एक नहर बंद नहीं हुई और दूसरी कट गई, खजूरी गांव के बाद अब गायघाट में कटी नहर, 2 जगह नहर कटने से इलाके में बाढ़ का माहौल, किसानों की हजारों बीघे फसल पानी में जलमग्न, नहर विभाग के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश, कल हुई शिकायत के बाद भी नहीं हुई मरम्मत, नहर विभाग के अधिकारी मौके पर गए ही नहीं, नहर से किसानों के खेतों में पानी भरना जारी , छपिया थाना क्षेत्र के गायघाट खजूरी का मामला.

➡कानपुर – सीजीएचएस अस्पताल में मरीजों का हंगामा, सीनियर सिटीजन मरीज कर रहे हैं हंगामा, डॉ.सनद कुमार के मुर्दाबाद के लगे नारे, डॉ. पर मरीजों से बदतमीजी करने का आरोप, डॉक्टर सनद अपना केबिन छोड़कर हुआ फरार,स स्टाफ मौके पर मौजूद, बुजुर्ग मरीज कर रहे हंगामा, नवाबगंज थाना क्षेत्र के सीजीएचएस अस्पताल का.

➡कानपुर- झकरकटी बस स्टैंड गेट पर चल रहा अवैध टेंपो स्टैंड, चंदा नामक युवक करवा रहा अवैध स्टैंड से वसूली, ट्रैफिक और थाना पुलिस की मिलीभगत से संचालित, संचालक ने ई-रिक्शा चालकों को अवैध स्टैंड से भगाया, बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के झकरकटी बस स्टैंड का मामला.

➡सोनभद्र- टीचर के मारने से 10वीं क्लास की छात्रा हुई बेहोश, CHC मधुपुर में डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिली , घंटों तड़पती छात्रा को नहीं मिल सका कोई इलाज, जिला अस्पताल सोनभद्र के लिए छात्रा हुई रेफर, ओम शिव शिवा इंटरमीडिएट कॉलेज का मामला.

➡बलरामपुर- व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पारवरिक कलह के चलते आत्महत्या की, आत्महत्या से पहले एसपी को लिखा पत्र, कुछ माह पूर्व विदेश से आया था युवक, नगर कोतवाली के कांधभारी गांव की घटना.

➡अम्बेडकरनगर- अवैध शराब बनाने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तों में 2 महिला 1 पुरुष शामिल, अभियुक्तों के कब्जे से 100 लीटर लहन बरामद, पुलिस ने 44 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की, अहिरौली थाना क्षेत्र के निवियहवां से हुई गिरफ्तारी.

➡मिर्जापुर- रजक (धोबी) समाज ने लगाया आरोप, धर्मशाला के पैसे हड़पने का लगाया आरोप, सपा जिलाध्यक्ष देवी चौधरी पर लगा आरोप, फर्जी तरीके से पैसे अपने खाते में मंगवाये, 38 लाख रुपये के गबन का लगाया आरोप, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर ज्ञापन दिया.

➡हरदोई – कोयला लदी मालगाड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आग लगने की सूचना से रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन का शटडाउन लिया गया, आग बुझने के बाद रेलवे अधिकारियों ने ली राहत, हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 2 का मामला.

➡बुलंदशहर- सप्लाई इंस्पेक्टर ने पकड़ी राशन की कालाबाजारी, राशन के चावल की मात्रा बताई जा रही 12 क्विंटल, सप्लाई इंस्पेक्टर ने स्याना कोतवाली में दी तहरीर, राशन माफिया के खिलाफ स्याना कोतवाली में तहरीर, चांदपुर बस स्टैंड के पास पकड़ा राशन का चावल.

➡जालौन- विद्युत विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत, विद्युत लाइन में फाल्ट सही करते समय आया करंट, अचानक लाइन में करंट शुरू होने से युवक झुलसा, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, जालौन कोतवाली के ऊमरी गांव की घटना.

➡गोंडा- प्रबंधक पुत्र ने स्कूली छात्रा से किया दुष्कर्म, दुष्कर्म कर स्कूली छात्रा का खींचा अश्लील फोटो, अश्लील फोटो से छात्रा को किया ब्लैकमेल, ब्लैकमेल कर 2 महीने तक करता रहा दुष्कर्म, छात्रा की तहरीर पर प्रबंधक पुत्र के खिलाफ केस दर्ज, कन्हैया बक्श विद्यालय में प्रबंधक पुत्र हैं प्रेम नारायण, वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡महराजगंज- BSA आशीष कुमार सिंह ने बच्चों की ली क्लास, प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान ली क्लास, टीचर लर्निंग मैटेरियल से बच्चों संग बजाई ताली, क्लास में बच्चों ने TLM से सरल, सुगम शिक्षा ली, बूढाडीह प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे थे बीएसए.

➡मेरठ- वृंदावन टूर पर छात्रा से रेप का मामला, स्कूल प्रिंसिपल ने छात्रा से किया था रेप, पंजाबी संगठन और व्यापारी ADG से मिले, आरोपी प्रिंसिपल को फांसी की सजा की मांग, केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग, हस्तिनापुर के स्कूल की छात्रा से हुआ था रेप.

➡फर्रुखाबाद- शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, युवक ने 6 साल तक युवती का शोषण किया, शादी का दबाव बनाने पर युवक ने दी धमकी, युवती ने युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर, थाना शमशाबाद क्षेत्र के शेरवानी टोला का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- BJP जिलाध्यक्ष पर पैसा लेने का आरोप मामला, आरोप लगाने वाला दारोगा हुआ लाइन हाजिर, अकबरपुर कोतवाली में तैनात दारोगा लाइन हाजिर, जिलाध्यक्ष पर महीना लेने का लगाया था आरोप, आरोप लगाते हुए दारोगा का वीडियो हुआ था वायरल.

➡बस्ती – सीआरओ कोर्ट में वकीलों ने पकड़ा फर्जी वकील, फर्जी वकील कभी खुद को SC का वकील बता रहा, फर्जी वकील कभी खुद को HC का वकील बता रहा, 1 साल से सीआरओ कोर्ट में कर रहा था मामले में बहस, मौके पर पहुंच पुलिस फर्जी वकील को ले गई कोतवाली.

➡गाजियाबाद- एटा के फर्जी एनकाउंटर मामले में CBI कोर्ट से सजा, पवन सिंह समेत 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा, पवन सिंह, पाल सिंह ठेनवा, राजेन्द्र प्रसाद को उम्रकैद, सरनाम सिंह और मोहकम सिंह को उम्रकैद की सजा, CBI कोर्ट ने हत्या और सबूत मिटाने का दोषी माना, आजीवन कारावास की सजा,33 हजार का जुर्माना लगा, बलदेव, सुमेर सिंह को 5 साल की सजा,11 हजार जुर्माना, अजय कुमार,अवधेश रावत को भी 5 साल की सजा.

➡बिजनौर- खेत में टाइगर ने किया पशु पर हमला, टाइगर दिखने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम ने लगाए ट्रैप कैमरे, रेहड़ अमानगढ़ टाईगर रिज़र्व रेंज का मामला.

➡मैनपुरी- 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश अरेस्ट, लूट, चोरी के 5 से अधिक मामले है दर्ज, विछवां थाने के हन्नूखेड़ा पुल का मामला.

➡बलिया – मोबाइल रिकवरी सर्विलांस सेल की बड़ी उपलब्धि, 10 लाख 58 हजार के 68 मोबाइल किये बरामद, SP ने मोबाइल स्वामियों को मोबाइल किया सुपुर्द, मोबाइल मिलने से मोबाइल स्वामियों के खिले चेहरे.

➡रायबरेली- छुट्टा जानवरो से किसान हुए परेशान, किसानों ने पशुओं की वीडियो वायरल की, खेतों की फसलें बर्बाद कर रहे छुट्टा मवेशी, सलोन तहसील क्षेत्र की बताई जा रही वीडियो.

➡बाराबंकी- घने कोहरे के चलते दूध का टैंकर तालाब में पलटा, टैंकर का ड्राइवर और खलासी दोनों सुरक्षित, थाना कुर्सी क्षेत्र के अनवारी गांव के पास की घटना.

➡अयोध्या- ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 1 छात्रा की मौत, 2 घायल, CHC रुदौली से जिला अस्पताल हुए रेफर, थाना मवई के नरौली के पास हुआ हादसा.

➡हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में नामांकन शुरू, 24 दिसंबर को होगा छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान, 3 साल बाद हो रहे छात्रसंघ चुनाव को लेकर उत्साह, छात्रसंघ के 11 पदों के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया.

➡दिल्ली- लोकसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह,नशे की समस्या पर सियासत न हो- अमित शाह,ड्रग्स एक गंभीर समस्या है – अमित शाह,नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान- अमित शाह,ड्रग्स के नेटवर्क को खत्म करना होगा- अमित शाह,राज्य सरकारों का सहयोग जरूरी है – अमित शाह,ड्रोन से ड्रग्स पाकिस्तान से भेजा जा रहा- अमित शाह,इस समस्या को जड़ से खत्म करना होगा- अमित शाह,नशे के खिलाफ सभी को साथ आना होगा- अमित शाह,ड्रग्स व्यापारियों पर कार्रवाई जरूरी है – अमित शाह।

➡दिल्ली- उत्तर प्रदेश में GST की छापेमारी का मामला, आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में मुद्दा उठाया, यूपी में व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा- संजय सिंह, जीएसटी को गुंडा टैक्स न बनाया जाए- संजय सिंह, टैक्स भरने की प्रक्रिया जटिल – संजय सिंह, आम आदमी, व्यापारी परेशान हैं – संजय सिंह, लोगों पर मल्टीपल टैक्स लगा दिए गए हैं- संजय सिंह, आम आदमी की थाली सरकार ने महंगी कर दी- संजय, संजय सिंह ने व्यापारियों का मुद्दा सदन में उठाया.

➡दिल्ली- नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल का बयान,कोरोना को लेकर बोले डॉ वीके पॉल,बहुत ज्यादा पैनिक करने की जरूरत नहीं- वीके पॉल,जिन्होंने प्रिकॉशन डोज नहीं ली वो ले लें- वीके पॉल,करोना को लेकर सरकार सतर्क है- डॉ वीके पॉल,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें – डॉ वीके पॉल,कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं- वीके पॉल।

➡दिल्ली- पीएमओ के अधिकारियों के मिले डीएस मिश्रा,यूपी के मुख्य सीचव पीएमओ अफसरों से मिले,इस माह के अंत में सीएस का कार्यकाल हो रहा खत्म,चीफ सेकेट्री डीएस मिश्रा के सेवा विस्तार की संभावना,करीब 1 घंटे तक PMO अफसरों के बीच रहे डीएस मिश्रा।

➡दिल्ली- कोरोना को लेकर चल रही समीक्षा बैठक खत्म, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बयान, किसी भी हालत से निपटने को तैयार हैं- मांडविया, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है- मनसुख मांडविया, सभी अधिकारी,कर्मचारी सतर्क रहें- मनसुख मांडविया.

➡दिल्ली- पीएमओ के अधिकारियों के मिले डीएस मिश्रा, यूपी के मुख्य सचिव पीएमओ अफसरों से मिले, इस माह के अंत में सीएस का कार्यकाल हो रहा खत्म, चीफ सेकेट्री डीएस मिश्रा के सेवा विस्तार की संभावना, करीब 1 घंटे तक PMO अफसरों के बीच रहे डीएस मिश्रा.

➡दिल्ली- ED को मिले तीन स्पेशल डायरेक्टर, IPS सोनिया नारंग ईडी की स्पेशल डायरेक्टर बनीं, IRS मोनिका शर्मा भी ईडी की स्पेशल डायरेक्टर बनीं, IRS सत्यब्रता कुमार ईडी में स्पेशल डायरेक्टर बने.

➡ग्वालियर- यूपी के पूर्व विधायक का ग्वालियर में कारनामा, ग्वालियर में पूर्व विधायक की गाड़ी ने एक्सीडेंट किया, हादसे में एक व्यक्ति को काफी चोटें आई, हादसा ग्वालियर शहर के क्लार्क के पास हुआ, हादसे के वक्त पूर्व विधायक गाड़ी में सवार थे, पूर्व विधायक अनंत विक्रम सिंह गाड़ी में मौजूद l

यह भी पढ़े

दास्तान-ए-कटिहार: एक हक़ीक़त

Raghunathpur: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा जीविका दीदियों के बीच तीन करोड़ का ऋण किया गया वितरण

बिहार नगर निकाय चुनाव में  आयोग के नियमों की हुई अनदेखी, तीन बच्चों की मां  चुनाव जीत बन गई मेयर

Raghunathpur:संठी के पूर्व महिला मुखिया को पूर्व के जमीनी विवाद में पट्टीदारो ने अर्धनग्न कर पीटा

सीवान के सिसवन थाना से सटे  युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

error: Content is protected !!