पानापुर की खबरें : अगलगी में हजारों के सामान जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली पिंडी टोला में मंगलवार की देर शाम गैस सिलेंडर के लीकेज से लगी आग में एक करकटनुमा घर मे आग लग गयी जिससे घर के अंदर रखे एक मोटरसाइकिल ,दो साइकिल सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए .बताया जाता है कि रसौली पिंडी टोला निवासी संजय मिश्र के घर की महिलाएं खाना बना रही थी .
इसी दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गयी और देखते ही देखते उसने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया . घर के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचायी एवं शोर मचाया .घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया . इससे पहले एक बाइक ,दो साइकिल ,अनाज, कपड़े सहित घर के सभी सामान जलकर खाक हो चुका था .
वार्षिक खेल कार्यक्रम दक्ष को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
सारण जिले के पानापुर बीआरसी प्रांगण में बुधवार को बीडीओ राकेश रौशन की अध्यक्षता में वार्षिक खेल कार्यक्रम दक्ष को लेकर प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय, हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई .इस बैठक में प्रखंडस्तरीय इस खेल प्रतियोगिता के सफल कार्यान्वयन हेतु विचार विमर्श किया गया .
बीडीओ ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग अंडर 14,अंडर 17 एवं अंडर 19 आयुवर्ग के छात्र छात्रायें एथलेटिक्स ,कबड्डी, खो-खो ,फुटबाल,बैडमिंटन आदि स्पर्धाओं में भाग लेंगे जिसकी सूची हेडमास्टर बीआरसी कार्यालय को सुपुर्द करा दें .बैठक में समावेशी शिक्षा के साधनसेवी पलकधारी ,फैज अहमद , रौशन कुमार ,जितेंद्र सिंह ,रामाशंकर प्रसाद , सुमंत कुमार शर्मा ,शिवकुमार राम ,संजय सिंह ,रमेश कुमार सिंह ,सुशील कुमार ,अफसर अली खां सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे .
नशामुक्ति के लिए छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के मोरिया स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल एवं बनारसी ठाकुर वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के छात्रों द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी . जिलापार्षद रत्नेश कुमार भास्कर एवं स्थानीय थाने के एएसआई बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया एवं लोगो से नशा का सेवन नही करने की अपील की .
हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियां लिए छात्र छात्राओं ने आधे दर्जन गांवों का भ्रमण कर लोगो से मद्यपान एवं धूम्रपान नही करने की अपील की .इस जागरूकता रैली में विद्यालय के व्यवस्थापक अमित कुमार , प्रधानाचार्य राकेश कुमार, नर्मदेश्वर तिवारी,संतोष कुमार , नीतू कुमारी , रजनी कुमारी , वीना देवी , आशा देवी सहित अन्य शिक्षक शामिल थे .
यह भी पढ़े
उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार
केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग में भाषण प्रतियोगिता आयोजित
Raghunathpur: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा जीविका दीदियों के बीच तीन करोड़ का ऋण किया गया वितरण
बिहार नगर निकाय चुनाव में आयोग के नियमों की हुई अनदेखी, तीन बच्चों की मां चुनाव जीत बन गई मेयर
Raghunathpur:संठी के पूर्व महिला मुखिया को पूर्व के जमीनी विवाद में पट्टीदारो ने अर्धनग्न कर पीटा
सीवान के सिसवन थाना से सटे युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस