महागठबंधन की सरकार बेरोजगारों को रोजगार देना शुरू किया : रणधीर सिंह

महागठबंधन की सरकार बेरोजगारों को रोजगार देना शुरू किया : रणधीर सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के पूर्व राजद उम्मीदवार ने आधा दर्जन गावों का दौरा किया

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिले के जलालपुर प्रखंड भटकेशरी,विशुनपुरा एवं माधोपुर आदि पंचायतों का चुनावी दौड़ा राजद के पूर्व विधायक सह महराजगंज संसदीय क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार रणधिर सिंह ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ बुधवार को किया।

भ्रमण के क्रम में भटकेशरी के पूर्व मुखिया सह राजद नेता श्री राम राय एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह शामिल थे। सांसद उम्मीदवार अपने भ्रमण के क्रम में भटकेशरी , विशुनपुरा एवं माधोपुर आदि पंचायतों के विभिन्न गावों में जन सभा आयोजित किया गया था।

सभा को संबिधित करते हुए रणधीर सिंह ने कहा कि अब तेजश्वी एवं नितिश कुमार की जोड़ी ने बेरोजगारों के लिए काम शुरू कर दिया है । उन्होंने कहा कि महागठबंधन कि सरकार जो दस लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी उसे पुरा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है । मुख्यमंत्री खुद अपने हाथ से नियुक्ति पत्र वितरण करना शुरू कर दिये है ।

श्री सिंह ने कहा कि बिहार पहला राज्य होगा जो जनसंख्या के अनुपात में बड़ी मात्रा में पुलिस कि बहली करने जा रही है। सरकार बनते ही बिहार के प्रत्येक ब्लाक के विभिन्न पंचायतों में पंचायत सेवक एवं राजस्व कर्मचारियों को नियुक्त कर आम आदमी को राहत दी है । उन्होंने कहा कि अब सरकार बेरोजगार एवं किसानों के हित में कई लाभकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने का कार्य शुरू किया है ।

बताते चले कि राजद उम्मीदवार का दौड़ा 2024 के लोकसभा चुनाव से सम्बन्धित था। श्री रणधीर सिंह ने महागठबंधन के सरकार द्वारा उठाये गये कदम कि सराहना करते हुए कहा कि नितिश कुमार उचित समय में उचित कदम उठाने का कार्य किए है। नितिश कुमार एवं तेजस्वी यादव के एक साथ आ जाने से बेरोजगार युवाओं को अब रोजगार मिलना शुरू हो गया है ।  उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो जानता से वादा किया है वह अब हकीकत होना शुरू हो गया है ।

मौके पर सरपंच संघ अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह, राजद नेता व पूर्व मुखिया श्रीराम राय,रमण सिंह,मुकेश सिंह,धर्मेंद्र सिंह,अखिलेश पासवान,रविंद्र मिश्र,बबन मिश्र, नगेन्द्र राय,राजेश राय,देव कुमार राय सहित सैकड़ो राजद नेता शामिल थे।

यह भी पढ़े

उतर प्रदेश के अब तक के खास समाचार 

केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग में भाषण प्रतियोगिता आयोजित

दास्तान-ए-कटिहार: एक हक़ीक़त

Raghunathpur: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा जीविका दीदियों के बीच तीन करोड़ का ऋण किया गया वितरण

बिहार नगर निकाय चुनाव में  आयोग के नियमों की हुई अनदेखी, तीन बच्चों की मां  चुनाव जीत बन गई मेयर

Raghunathpur:संठी के पूर्व महिला मुखिया को पूर्व के जमीनी विवाद में पट्टीदारो ने अर्धनग्न कर पीटा

सीवान के सिसवन थाना से सटे  युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

error: Content is protected !!