शराब से मौत के मामले में मुआवजा देने पर सरकार अपना रही दोहरी नीति … महाचंद्र
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव स्थित शराब पीने से हुई तीन लोगो के मौत पर संवेदना प्रकट करने
गुरुवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के वरीय नेता डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह पार्टी समर्थको के साथ पहुंच ।मृत परिवार के आश्रितों से भेट कर कुशल क्षेम जाना ।
उन्होंने कहा कि जब सरकार गोपालगंज में शराब पीने हुई मौत पर मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दे सकती है तो ब्रह्मस्थान,
मसरक एवं इसुआपुर के प्रभावित परिवारों को क्यों नही । उन्होंने ब्रह्मस्थान गांव में बताया कि
शराब की आपूर्ति खा से हो रही । सरकार को इस बात पर फोक्स करना होगा ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभी राजद के दबाव में किसी भी तरह के निर्णय लेने सक्षम नही है । उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से सौ से अधिक लोग की मौत हो गई है और सरकार का प्रतिनिधि मंडल पीड़ितों की सुध तक उचित नही समझा । उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब
मुख्यमंत्री कहते है की शराब दूसरे राज्य से आपूर्ति होती है । प्रश्न यह उठता है कि राज्य के सीमा पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल क्या कर रही है । सबसे पहले वैसे अधिकारियों के विरुद्ध करवाई करनी चाहिए ।
ज्ञात हो कि 16 दिसंबर को जहरीली शराब पीने से एक चौकीदार सहित तीन लोगो की मौत हो गई थी ।
इस अवसर पर मंडल भाजपाध्यक्ष सुजीत पांडेय, मुकेश सिंह , बीरेंद्र सिंह , प्रो बृज किशोर सिंह , अमिताभ कुमार आदि उपस्थिति ।
यह भी पढ़े
गणित मेले में उभरकर सामने आयीं बच्चों की प्रतिभाएं
Raghunathpur: एक्सीलेंट वैली स्मार्ट स्कूल के छठे वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर में तीन थानो की पुलिस मिलकर खोज रही है शराब.दियारा इलाको में जबरदस्त छापेमारी
सिधवलिया की खबरें : कृषि मंत्री को ज्ञापन देते विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव
यूनिसेफ़ की राज्य स्तरीय टीम द्वारा बायसी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण
दुकान में चोरी के खिलाफ सड़क पर उतरे जामो बाजार के दुकानदार
Raghunathpur: नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मुख्य मंचीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन