संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट सह डिग्री कॉलेज बड़हरिया में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी मौलाना मजहरूल हक़ की जयंती
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया स्थित संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट सह डिग्री कॉलेज में सीवान के धरोहर और महान स्वतंत्रा सेनानी मौलाना मज़हरूल हक़ की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। बडहरिया का संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेजम मौलाना मजहरुल हक के नाम से संचालित मौलाना मज़हरूल हक़ अरबी व फारसी विश्वविधालय से मान्यता प्राप्त है। जयंती के मौके पर इंस्टीट्यूट के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि दी गयी।
गुरुवार को वोकेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं ने भी पुष्पअर्पित कर सबको शिक्षा का समान अधिकार मिले इसके लिए जागरूक करने की बात कही। इसमें बीसीए व बीबीए के सभी खंडों के छात्र-छात्राओं ने मौलाना साहब के सिद्धांत पर चलने की बात कहीं। साथ ही तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर सीवान का नाम पुनः मौलाना साहब जैसा पूरे विश्व मे रौशन करने का प्रण लिया।
इनमें छात्रा शीतल भारती, सुदीप्ता तिवारी, सुष्मिता कुमारी, अंजली,रिजवाना सिद्दीकी,शिवानी कुमारी, लक्ष्मी जयसवाल, अर्चना,खुशबू, निशू कुमारी,निहारिका,अमीनाप्रियांशु,सुप्रिया,कुसुम व छात्र रविशंकर,नंदन श्रीवास्तव,बुलेट,जहाने आलम,मनीष, गुड्डू, सुशांत,अभिषेक,सचिन आदि ने मौलाना साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।
संस्था के निदेशक ई आलोक कुमार,सचिव प्रो० रामावतार यादव, प्रिंसिपल पिंकी कुमारी, उप-निदेशक ई फैयाज आलम , प्रो राजेश राम , प्रो बृजेश कुमार पर्वत, प्रो विकास कुमार, मो आमिर हमजा, शैलेश कुमार मिश्र,अजित कुमार यादव, हरेन्द्र कुमार यादव, मनंजय गुप्ता, सुमिता कुमारी, बीरबल गिरि,राबड़ी देवी आदि उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े
भारत में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को जानने हेतु जन संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जयंती पर याद आए कौमी एकता के जननायक मौलाना मजहरुल हक साहब
महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती गणित दिवस के रूप में मनाई गयी
25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी