मशरक की खबरें : सड़क दुघर्टना में घायल युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के रामघाट पश्चिम टोला गांव निवासी युवक की सड़क दुघर्टना में घायल हालत में इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में गुरुवार को मौत हो गई। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। मृतक की पहचान पश्चिम टोला रामघाट गांव निवासी मोहन मांझी का 27 वर्षीय पुत्र अजय कुमार पासवान के रूप में हुई।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बीते दिनों पहले साइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था कि अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां उसकी इलाज के दौरान गुरूवार को मौत हो गई।
मृतक बेहद ही गरीब परिवार से हैं और मृतक को दो पुत्र और एक पुत्री हैं। घटना के बाद पत्नी रेणु देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मामले में मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
जहरीली शराब कांड के परिजनों की मदद को पंचायत प्रतिनिधियों ने शुरू किया भिक्षाटन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से मृत के परिजनों को मदद देने के लिए प्रखंड पंचायत प्रतिनिधियों का दल बाजार क्षेत्र में भिक्षाटन के लिए शुक्रवार को निकला। जो स्टेशन रोड में दुकानदारों से मदद मांगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह मंटू ,बीडीसी संजय सिंह, चुनमुन बाबा, रणधीर यादव,रमेश रावत,शशी भूषण सिंह समेत अन्य कई मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मौके पर मशरक प्रखंड के अलग अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से मृत के परिजनों को सहायता देने पर निर्णय लिया गया है कि बाजार क्षेत्र के दुकानदारों समेत अन्य समाजसेवी और आम लोगों से भिक्षाटन कर उन सभी आश्रितों को मदद की जाएंगी। वही सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और सरपंचों ने भी अपने तरफ से भी मदद देने की बात बताई।
ईवीएम की सिलिग कार्य पूरा, वोट डालकर हुआ मॉक पोल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक महाविद्यालय के प्रांगण में नगर पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम सिलिग का कार्य शुक्रवार को पूरा कर लिया गया। ईवीएम सिलिग के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह भूमी सुधार उप समाहर्ता रवि शंकर शर्मा सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद थे। इस बाबत उन्होंने ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है।
इस दौरान मशरक महाविद्यालय के प्रांगण में ईवीएम सिलिग का कार्य पूरा किया गया। वहीं, मॉक ड्रिल के दौरान सभी उम्मीदवार के सामने उनको 12-12 वोट डालकर देखा गया। जिसमें सभी पदों मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पद के लिए ईवीएम सिलिग का कार्य किया गया।
इस दौरान सभी उम्मीदवारों के सामने उनके चुनाव सिंह के सामने बटन दबाकर उन्हें वोट देकर ईवीएम को चेक किया गया तथा उनके सामने ही ईवीएम खोला गया और उनके सामने ही ईवीएम सील कर दिया गया। ईवीएम सिलिग के दौरान उम्मीदवारों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकित उम्मीदवार वहां काफी संख्या में नजर आए।
यह भी पढ़े
रूस के लैब में क्यों किया जा रहा चार लाख साल पुराने वायरस को जिंदा?
जलालपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने औचक निरक्षण किया
अगले 90 दिन दुनिया पर हैं भारी, भारत में कैसी है तैयारी?
दरौली विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
सिक्किम में हुआ सड़क हादसा, भारतीय सेना के 16 जवानों की गई जान
भोजपुर में मैच जीतने के बाद ट्रॉफी लेकर युवकों ने लगाई पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे , पांच गिरफ्तार
जेल में कैदी बना रहे खादी के कपड़े : बनास महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बने उत्पाद
सिक्किम में हुआ सड़क हादसा, भारतीय सेना के 16 जवानों की गई जान