भोजपुर में मैच जीतने के बाद ट्रॉफी लेकर युवकों ने लगाई पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे , पांच गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के भोजपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। ये वीडियो चांदी गांव का बताया जा रहा है। भोजपुर SP ने देश विरोधी नारे लगाने वाले युवाओं की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।
यह वीडियो बैडमिंटन मैच के दौरान का है। फाइल मैच के बाद ट्रॉपी वितरण के बाद कुछ युवक उसे लेकर जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ने लगे। इस दौरान युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस पर बवाल मच गया है। भोजपुर SP संजय सिंह ने जांच और एफआईआर के आदेश जारी किए।
इस मामले में चौकीदार के बयान पर पांच नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। जिसमें मो. अरमान, मो. तनवीर आलम, कल्लू और सोनू को गिरफ्तार किया गया है।
जश्न में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
बताया जा रहा है कि कोईलवर प्रखंड के नरबीरपुर टोला, चांदी में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा था। बुधवार की रात कोईलवर बनाम चांदी के बीच फाइनल टूर्नामेंट आयोजित था। टूर्नामेंट के दौरान कुछ पंचायत प्रतिनिधि और कोई लवर ब्लाक के नेता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। एक पूर्व विधायक को भी बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आए थे। चर्चा है कि टूर्नामेंट के दौरान चांदी की टीम विजयी हुई और ट्राफी पर कब्जा जमा लिया
वीडियो में दिख रहा है कि एक ब्लू रंग का कपड़ा पहने हुए युवक वीडियो बना रहा है, तो वहीं दो लड़कों ने हाथ में ट्रॉफी उठा रखी है। इनके अगल-बगल भी कई युवक मौजूद हैं, जो जीत के जश्न में ट्रॉफी के साथ घूमते दिख रहे हैं। वहीं युवक मार्च करते हुए देश विरोधी नारे भी लगा रहे हैं।
SP ने दिए कार्रवाई के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस वायरल हो रहे वीडियो की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही वायरल वीडियो में जितने भी युवक दिख रहे हैं उनकी खोजबीन हो रही है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद चांदी थानाध्यक्ष भी मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वीडियो में दिख रहे पांच युवकों की पहचान के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े
जेल में कैदी बना रहे खादी के कपड़े : बनास महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बने उत्पाद
सिक्किम में हुआ सड़क हादसा, भारतीय सेना के 16 जवानों की गई जान
ज्ञान की बातों से गुरुजी को श्रद्धा के सुमन किये गए अर्पित!
युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय हैं मौलाना मजहरुल हक के आदर्श: डीएम