छपरा में भारी मात्रा में होम्योपैथिक दवा की खाली शिशिया जब्त
*इस कांड का सरगना राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर अपने पांच साथियों के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा में सारण एसपी संतोष कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि 13 और 14 दिसंबर को और अन्य तिथियों को इसुआपुर एवं अन्य थानों में ज़हरीली शराब से हुई मृत्यु एवं बीमार हुए व्यक्तियों के संदर्भ में घटित घटना में मिलावटी शराब के मुख्य आपूर्ति कर्ता सह निर्माणकर्ता राजेश सिंह उर्फ़ डाक्टर मास्टरमाइंड को उनके अन्य सहयोगियों सोनू गिरी ,शैलेंद्र राय, संजय महतो एवं अर्जुन महतो को गिरफ्तार किया गया है राजेश सिंह द्वारा विभिन्न होमियोपैथिक दवा और रसायन को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से सारण जिला में ट्रांसपोर्ट एवं अन्य माध्यमों से फर्जी नाम पता और मंगाया जाता था ।
तथा इससे शराब का निर्माण व आपूर्ति की जाती थी राकेश सिंह एवं उसके सहयोगी सोनू गिरी स्कॉर्पियो एवं अन्य वाहनों से उक्त होमियोपैथिक दवा और रसायन को ले जाकर शराब का निर्माण करते थे। राजेश सिंह ने हरियाणा में कंपाउंडर के रूप में स्प्रिट का प्रयोग कर जख्मों का इलाज करने के दौरान और होमियोपैथिक दवा और रसायन से शराब बनाने का गुर सिखा राजेश सिंह एवं अन्य सहयोगी के द्वारा उक्त होम्योपैथिक दवा और रसायन को एवं उससे निर्मित शराब का इसुआपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में यह शराब की आपूर्ति की जाती थी राजेश सिंह के सहयोगी मिलावटी शराब सेवन से बीमार हुए वितरण कर्ता संजय महतो की निशानदेही पर इशुआपुर थाना के डोईला गांव से विभिन्न प्रकार के होमियोपैथिक दवा और रसायन का सैकड़ों खाली एवं बचे हुए दवा सहित पुलिस ने सैकड़ों बोतलों को बरामद किया।
एवम संजय महतो के निशानदेही पर बरामद होम्योपैथिक दवा रसायन का विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जांच कराया जा रहा है अवैध स्प्रिट सप्लाई और अन्य मामलों में राजेश सिंह एवं शैलेंद्र आए कई बार जेल जा चुके हैं माननीय एवं तकनीकी के बेहतर उपयोग से प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करके इस घटना से संबंधित कांडों का गठित एसआईटी द्वारा किया गया सफल उद्भेदन किया गया और एसपी ने कहा कि इस पूरे कांड का पटाक्षेप हो गया है और एसपी ने इस कांड में कहा कि मशरख थाना से गायब स्प्रिट का कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़े
जामो मोड़ पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभिभावक, बाइक चालकों में मचा हड़कंप
बिहार के सीवान नगर परिषद में मतदाताओं को लुभा रहे प्रत्याशी
बिहार के मोतिहारी में चिमनी में विस्फोट, 8 लोगों की मौत:25 से अधिक लोग मलबे में दबे
सिधवलिया में सृजित किए जा रहे रोजगार के नए अवसर: नोपानी
सारण स्नातक निर्वाचन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक