जामो मोड़ पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभिभावक, बाइक चालकों में मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
शुक्रवार की शाम को सीवान जिला के बड़हरिया बाजार के जामो मोड़ पर पुलिस ने संदिग्ध बाईक सवारों को रोककर बॉडी सर्च,कमर तलाशी और डिक्की सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया। मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने बाजार के अलग-अलग चौक चौराहे पर रुक कर संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को जैसे ही रोकना शुरू किया बाजार में खलबली मच गई। कार्रवाई में थाने के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार कश्यप लगे हुए थे।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अनावश्यक बाजार में बाइक राइडिंग तथा ट्रिपल सवारी करने वालों को भी जमकर फटकार लगायी। विदित हो कि बड़हरिया बाजार में गत कुछ महीनों से तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल पर ट्रिपल सवारी करने वालों की संख्या बढ़ी है।
वजह की पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई बर्ती जा रही थी यही कारण है कि कई बार इसी भीड़ में अपराधियों द्वारा लूट और अन्य गंभीर वारदातों को अंजाम देकर भागने में कामयाबी हासिल की जा चुकी है ।
बाजार में शुक्रवार को हो रही कार्रवाई को लेकर कुछ लोगों ने बताया कि इस प्रकार यदि जगह-जगह पर पुलिस गश्त के दौरान पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ बॉडी सर्च तथा ट्रिपल लोडिंग हो, बाजार में तफरी काटने वालों पर सख्ती की जाती है तो निश्चित असामाजिक तत्वों एवं अपराध की नियत से क्षेत्र में निकलने वालों पर कुछ हद तक शिकंजा संभव हो पाएगा।
यह भी पढ़े
बिहार के मोतिहारी में चिमनी में विस्फोट, 8 लोगों की मौत:25 से अधिक लोग मलबे में दबे
सिधवलिया में सृजित किए जा रहे रोजगार के नए अवसर: नोपानी
सारण स्नातक निर्वाचन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक