Breaking

वाराणसी में मंदिरों के बाहर लगे चेतावनी पोस्टर, भगवान को सेंटा क्लॉज ना बनाने की अपील

वाराणसी में मंदिरों के बाहर लगे चेतावनी पोस्टर, भगवान को सेंटा क्लॉज ना बनाने की अपील

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

@ मंदिरों में भगवान को सेंटा क्लॉज बनाने की धार्मिक अपराध करने वालों पर राष्ट्रीय हिन्दू दल सख्त, जारी किया चेतावनी पोस्टर

@ क्रिसमस डे की आड़ में धर्मांतरण एवं मंदिरों में भगवान को सेंटा क्लॉज बनाने को लेकर चेतावनी जारी

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन की ओर से वाराणसी, पड़ाव, मुगलसराय, इत्यादि क्षेत्रों की मंदिरों में चेतावनी की पोस्टर लगाकर हिन्दू देवी देवताओं को सेंटा क्लॉज बनाने से रोकने की अपील की गई है। राष्ट्रीय हिन्दू दल के प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि जी एवं युवा कार्यकर्ता अमित उपाध्याय ने यह पोस्टर वाराणसी की श्री राम मंदिर, जगन्नाथ मंदिर,काली मंदिर, हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं घाट किनारे स्थित मंदिरों में पुजारी को चेतावनी देते हुए पोस्टर चस्पा कर मंदिर की धार्मिक मर्यादा बनाए रखने की अपील किया। इसके साथ ही अमित उपाध्याय द्वारा पड़ाव, मुगलसराय काली मंदिर, हनुमान मंदिर,राम मंदिर इत्यादि मंदिरों में भी पोस्टर चस्पा कर अपील किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि वाराणसी के पच्चास से भी अधिक मंदिरों में चेतावनी पोस्टर लगाते हुए बताया कि क्रिसमस डे जैसे पाश्चात्य संस्कृति के नाम पर हम हिंदुओं के आराध्य देवी-देवताओं को सैंटा क्लाज बनाकर मजाक बनाने की धार्मिक अपराध करने का फैशन बन गया है जो कि यह बहुत ही ग़लत है। भगवान को जोकर बनाकर हम सनातनी हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया जाता है उसे रोकने के लिए हमने चेतावनी पोस्टर जारी किया है और पुजारियों से ऐसा ना करने की अपील किया है। पोस्टर में लिखा है संता का नहीं यह देश है साधु संतों का। हिमांशु चौधरी ने कहा कि हमारे हिन्दू देवी देवताओं को सेंटा क्लॉज ना बनाएं। मंदिरों की मर्यादा बनाए रखें और धार्मिक अपराध करने से बचें। अमित उपाध्याय ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी मंदिर में भगवान को सेंटा क्लॉज बनाया गया तो पुजारी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकदमा दर्ज़ कराउंगा।

उधर राष्ट्रीय हिन्दू दल के अध्यक्ष हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने क्रिसमस की आड़ में धर्मांतरण को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी चर्चों पर राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन का नजर है। संगठन के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले चर्चों पर नजर बनाए हुए हैं जिससे गरीब और मलिन बस्तियों के लोगों को धन का लोभ लालच देकर धर्मांतरण करने वाले चर्चों एवं पादरियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। इससे पहले ऐसे कई मामले सामने आए हैं और संगठन ने उसका जमकर विरोध भी किया था इस बार भी संगठन हर मोर्चे पर तैनात है। रोशन पाण्डेय ने बताया कि यह देश साधू संतो का है ना कि संता बंटा का।

फोटो ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!