Breaking

 बाराबंकी की खबरें :  मां से बढ़कर कोई अच्छा दोस्त नही और पिता से बढ़कर कोई शुभचिंतक नही हो सकता

बाराबंकी की खबरें :  मां से बढ़कर कोई अच्छा दोस्त नही और पिता से बढ़कर कोई शुभचिंतक नही हो सकता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी। मां से बढ़कर कोई अच्छा दोस्त नही और पिता से बढ़कर कोई शुभचिंतक नही हो सकता है। बालिकाओं को अपने दिल की हर बात माँ से साझा करनी चाहिए। यह विचार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा में बालिकाओं की सुरक्षा विषय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन 1098 के निदेशक रत्नेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। रत्नेश कुमार ने बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि शादी हर व्यक्ति के जीवन का सबसे हसीन सपना होता है, यह सपना किशोर किशोरियां कम उम्र में ही देखने लगती हैं, बालिकाओं को चाहिए वे शादी नही बल्कि अपने कैरियर का सपना देखें, जब कैरियर बनेगा तो शादी का सपना सुंदर और सुखदाई होगा।

रत्नेश कुमार ने अपने मोटिवेशनल भाषण में बालिकाओं को सोच मजबूत की, उन्होंने बताया कि गांव, घर, परिवार का बाल सुरक्षित माहौल बनाना हम सभी का फर्ज है। कैरियर की चिंता करने वाले बच्चे फिजूल के कामों में दिमाग नही लगाते। निदेशक ने किशोर न्याय अधिनियम और पोक्सो एक्ट के प्रावधानों के बारे में बताकर बालिकाओं को कानूनी जानकारी दी। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक जियालाल ने मुसीबत में फंसे बच्चों को मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बरों चाइल्ड लाइन 1098, पुलिस मदद के लिए 112, 1090 साइबर सुरक्षा के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सुविद्या वत्स ने बालिकाओं को यातायात नियमो की जानकारी दी,

उन्होंने कहा कि नियम ही जीवन है, नियम से रहना, खाना, सड़क पर चलना यह सभी नियम जीवन को उत्कृष्ट बनाते हैं। सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात के नियमों को पालन करना चाहिए। इस अवसर पर बालिकाओं ने क्रिसमस ट्री को सजाकर क्रिसमस उत्सव मनाया। बालिकाओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य फ़कीरेलाल जीजीआईसी की प्रवक्ता रचना सान्याल, सुनीला कुमारी, श्वेता, विनीता, ललिता, कंचन कुमारी, सुनीता वर्मा, साधना वर्मा, फरहाना, शोभा, अनामिका वर्मा,अकीला बानो व कालेज के स्टाफ सहित 397 बालिकाएं उपस्थित रहीं।

 

थाना दिवस पर पहुचे उपजिलाधिकारी महाजन सुमित राकेश

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: समस्याओं के समाधान के लिए मनाया जाता है सामाधान दिवस, थाना समाधान दिवस में पहुचे तेज तर्रार उपजिलाधिकारी महाजन सुमित राकेश।
लोनीकटरा थाने पर आज मनाया गया थाना समाधान दिवस, जिसको लेकर आज समाधान दिवस पर पहुचे उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ महाजन सुमित राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज थाना समाधान दिवस पर कुल पांच शिकायत पत्र आये है। जिसमे दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
इस मौके पर कानून गो, लेखपाल स्वयं बीर , कमलेश कुमारी आशीष कुमार , नीरज श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिंह, इत्यादि लोगो की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
 

दीन दयाल पशु आरोग्य मेले का किया गया आयोजन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

विकासखंड पूरे डलई के ग्राम कोठरी गौरिया में पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया ।

मेले में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ भरत सिंह द्वारा पशु पालकों को पशुपालन विभाग की तरफ से चल रही प्रमुख योजनाएं जैसे गोकुल मिशन योजना अंतर्गत निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान पशु बीमा योजना पशु किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा लोन की योजना सेक्सडे सीमेन योजना अंतर्गत बछिया पैदा करने की योजना के विषय में विस्तृत जानकारी पशुपालकों को दी गई पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक वर्मा ने पशुपालकों पशुओं के विभिन्न बीमारियों की प्रमुख बीमारियां जैसे बांझपन की समस्या पेट में कीड़े की समस्या आदि के विषय में विस्तृत जानकारी लोगों को दी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वरुण सोनकर ने पशुओं को पोषक तत्व संतुलित आहार दिलाने के तरीके के विषय में विस्तृत जानकारी दी । मेले में पशु प्रसार अधिकारी संतोष कुमार व रामसनेही जगन्नाथ अखिलेश आदि मौके पर मौजूद रहे मेले में कुल 290 पशुओं का निशुल्क इलाज किया गया ।

 

यह भी पढ़े

90 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन

BSSC पेपर लीक में EOU की कार्रवाई शुरू:2 जगह रेड हुई, लीड मिलने का दावा

दहेज को ले नवविवाहिता को प्रताड़ित मामले में पति गिरफ्तार, थानाध्यक्ष ने कहा बेल पर है

Leave a Reply

error: Content is protected !!