जनता दरबार में 6 में से 3 मामलों का हुआ निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
भूमि विवाद का निपटारा के लिए शनिवार को सीवान जिला के बड़हरिया थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद और बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी। जनता दरबार में कुल छह मामलों में आवेदन पड़े। जिसमें मौके पर ही तीन मामलों का निष्पादन किया गया।
वहीं तीन मामलों का निष्पादन नहीं हो सका। इसके लिए सुनवाई की अगली तिथि दी गई। किसी फरियादी को मापी का निर्देश दिया गया तो किसी को दस्तावेज लेकर अगले शनिवार को आने का निर्देश दिया गया।वहीं एक मामला में कर्मचारी की रिपोर्ट लेकर आने का निर्देश दिया गया।
पूर्व में दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। आरओ राकेश आनंद ने बताया कि भूमि विवाद से जुड़े मामलों में थानों में जनता दरबार लगाया जाता है। जिसमें सुलह के आधार पर थानों में लगने वाले जनता दरबार में मामलों का निष्पादन किया जाता है।इससे समय की बचत होती है और खर्च शून्य हो जाता है। कोर्ट-कचहरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : मां से बढ़कर कोई अच्छा दोस्त नही और पिता से बढ़कर कोई शुभचिंतक नही हो सकता
90 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन
BSSC पेपर लीक में EOU की कार्रवाई शुरू:2 जगह रेड हुई, लीड मिलने का दावा
दहेज को ले नवविवाहिता को प्रताड़ित मामले में पति गिरफ्तार, थानाध्यक्ष ने कहा बेल पर है