चित्रकूट के साधु संतो ने पठान फिल्म को बैन करने के लिए केंन्द्र सरकार से की मांग
पठान मूवी के बेशर्म गाने को लेकर के जिस प्रकार से देशभर में बवाल हो रहा है।
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
चित्रकूट के साधु संतो ने पठान फिल्म को बैन करने के लिए केंन्द्र सरकार से की मांग
पठान मूवी के बेशर्म गाने को लेकर के जिस प्रकार से देशभर में बवाल हो रहा है।
इस पर चित्रकूट के साधु संतो ने भी नाराजगी व्यक्त की है दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास जी महाराज ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा की हिंदू धर्म पर बन रही फिल्म भगवा को बदनाम करने की साजिश है जिसको साधु संत बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
दिव्य जीवन दास ने पत्रकार के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि भगवा रंग के गाने बेशर्म रंग वाले सीन पर कहा कि यह सनातन धर्म को गाली देने जैसा है महाराज जी ने कहा कि हिंदू संगठनों को एवं हिंदू धर्मों के प्रति अपनी राजनीतिक रोटी सेकने वाले दलो को सामने आना चाहिए ।
उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार एक ही धर्म विशेष को टारगेट करके बदनाम करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है । यदि बेशर्म रंग वाला सीन काटा नही गया तो साधु संत तो साधु इसका विरोध प्रदर्शन करेंगे उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ से मांग की है फिल्म में दर्शाए गए गाने के सीन को कटावाया जाए ।
यह भी पढ़े
सनातन की रक्षा के लिए वंश वृद्धि अनिवार्य -सूबेदार
क्रिसमस की रात और चार्ली चैपलिन की बात
क्या सरकारों को शराब की आमदनी से तौबा करनी होगी?
मैरवा के मुकेश का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार हैंडबॉल के 16 सदस्सीय टीम में