Raghunathpur: डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चे गए शैक्षणिक परिभ्रमण पर
सिताब दियारा पहुंच बच्चों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बारे में जानकारियां की इकठ्ठी
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ने छात्र छात्राओं को शनिवार को शैक्षणिक परिभ्रमण कराया। जिसमें बच्चों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा ले जाया गया। जहां बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न जयप्रकाश नारायण के घर, लाइब्रेरी, म्यूजियम तथा पार्क का भ्रमण किया व जयप्रकाश नारायण के बारे में विस्तार से जाना तथा जानकारियां इकट्ठी की।
भ्रमण के लिए बच्चों को रवाना करते समय विद्यालय के निदेशक तेज प्रताप सिंह ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चे नए अनुभव प्राप्त करते हैं। इतिहास, भूगोल, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से समझ पाने में शैक्षिक भ्रमण का अहम योगदान होता है। इससे बच्चों को समूह में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होता है तथा नेतृत्व करने के गुणों का विकास होता है।
बच्चों को भ्रमण पर ले जाने वालों में प्रधानाध्यापक अनिल सर, शिक्षक/शिक्षिका बृजेश साहनी, रवि रंजन, नीरज तिवारी, आलोक सिंह, उषा मिश्रा, मनीषा सिंह, रिया सिंह, बबीता सहित सहायक कर्मचारी मदन कुमार, योगेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, विजय कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़े
सीवान में पुलिस को देखकर भाग रहा था, अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा
‘2022’ में हर क्षेत्र में दिखा भारत का दम-पीएम मोदी
पैक्स अध्यक्ष पर किसान ने लगाया भ्र्ष्टाचार का आरोप
चित्रकूट के साधु संतो ने पठान फिल्म को बैन करने के लिए केंन्द्र सरकार से की मांग