दरौली के पिपरहिया में भाकपा माले की बैठक सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के बेलाव पंचायत के पिपरहिया गांव के संजय नगर में भाकपा माले की
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य सह सिवान के प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाही की तंग गली में धकेल दिया है।
भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले लुढ़कते लुढ़कते एशिया की मुद्राओं के सामने में कमजोर हो गयी है।मंहगाई और बेरोज़गारी से त्रस्त देश की जनता को राहत देने के बदले सरकार करों का बोझ लाद रही है।जनाक्रोश से चौतरफा घिरी मोदी सरकार न्यायपालिका को भी कमजोर करके लोकतंत्र का खात्मा करने पर तुली है।
आगे उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार मज़दूर-किसानों के मुद्दों के प्रति लापरवाह बनी हुई है।अफसरशाही की लूट और दमन को लेकर सरकार गम्भीर नही है!
बैठक को अन्य लोगों के अलावे विधायक सत्यदेव राम,अमरजीत कुशवाहा,अमरनाथ यादव नईमुद्दीन अंसारी,जयनाथ यादव,विकास यादव आदि ने सम्बोधित किये।
मौके पर रहे बचा भगत,जुगुल किशोर ठाकुर,सोहिला गुप्ता,सुरेश राम,मुकेश कुशवाहा, जयशंकर पंडित,जगजीतन शर्मा,सतेंद्र राम,शिवजी साहनी,शिवनाथ राम,मंजिता कौर, आदि जिला के नेता रहे
यह भी पढ़े
Balia: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने तुलसी पूजन समारोह का किया आयोजन
Raghunathpur: डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चे गए शैक्षणिक परिभ्रमण पर
सीवान में पुलिस को देखकर भाग रहा था, अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा