हसनपुरा के पिपरा में 250 गरीबों के बीच कंबल का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के पिपरा चांद परसा गांव में रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन के मौके पर क्षेत्र के 250 गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
यह वितरण राम सुभग कल्याण समिति के सौजन्य से क्षेत्र के पिपरा, चांद परसा, हरपुर कोटवा, मधवापुर, महुअल महाल, पकड़ी आदि गांवों के गरीब व असहाय लाभुकों में वितरण किया गया।
इस दौरान समिति के संरक्षक पूर्व प्राचार्य रामनाथ सिंह ने कहा कि यह कंबल वितरण का कार्य वर्ष 2014 से लगातार उक्त नेताओं के जन्मदिन के अवसर पर निस्वार्थ भाव से किया जाता है। गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। वही कंबल वितरण पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सभी ने सुनी।
मौके पर कन्हैया सिंह, अरुण सिंह, देवानंद गिरी, अभय कुमार सिंह, मोहन सिंह, सत्यानंद सिंह, रवि रंजन, निशांत कुमार, सुशांत कुमार, प्रियंका, गुड़िया, नीरज कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित दर्जनों महिला व पुरुष लाभुक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
हसनपुरा में धूमधाम से मनाया गया अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन
भगवानपुर हाट की खबरें : जहरीली शराब से मौत मामले में मुख्यमंत्री को देना होगा जबान.. सिग्रीवाल
श्रद्धापूर्वक मनायी गयी मालवीय जी और अटल जी की जयंती
दरौली के पिपरहिया में भाकपा माले की बैठक सम्पन्न
इंडोनेशिया में सूफी मिशन से मुस्लिम आबादी 87% हुई,कैसे?