एनसीसी प्रशिक्षण कैंप पांचवें दिन कैडेटों को दी गयी विविध जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
21 से 28 दिसम्बर 2022 तक विज्ञानानन्द केन्द्रीय विद्यालय चनौर ” चल रहे CATC-17 कैम्प में आज पाँचवे दिन भी कैम्प की शुरुआत पी० टी० के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न पी० आई-स्टाफ के निरीक्षण एवं प्रशिक्षण अलग-अलग गति विषयों का संचालन किया गया।
आज डी.ए. की. उच्च विद्यालय, साडू जैन उच्च विद्यालय आदि के कीडेट्स फायरिंग रेंज में फायरिंग का अभ्यास किया।
वहीं सुबेदार जेपी राय एवं हवलदार प्रदीप कुमार ने शस्त्र से सम्बंधित वर्ग का संचालन किया। वहीं मेजर के.पी. गोस्वामी, चीफ
अफसर नरेन्द्र मिश्र, सेकेंड अक्सर पवन कु· राय, थर्ड अफसर राघव जी राय, हवलदार प्रदीप कुमार, अरिदम चटर्जी एवं जी.सी. आई. निधि कुमारी की देेख रेख एवं निर्देशन में गर्ल्स एवं ब्वायज कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास किया।
ध्यातव्य हो कि दिनांक 27.12. 2022 को ए.डी. जी. एन.सी.सी. बिहार पटना के द्वारा कैंंप का निरीक्षण किया जाएगा। इसीलिए आज कैंप कमांडेंट कर्नल नबी अहमद सभी ए० एन0 ओ0 के साथ मिलकर इसकी तैयारी सुनिश्चित करने में लगे हैं।
यह भी पढ़े
सदस्यता अभियान चलाने को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक
हसनपुरा में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने की बैठक
हसनपुरा में धूमधाम से मनाया गया अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन
भगवानपुर हाट की खबरें : जहरीली शराब से मौत मामले में मुख्यमंत्री को देना होगा जबान.. सिग्रीवाल
श्रद्धापूर्वक मनायी गयी मालवीय जी और अटल जी की जयंती
दरौली के पिपरहिया में भाकपा माले की बैठक सम्पन्न
इंडोनेशिया में सूफी मिशन से मुस्लिम आबादी 87% हुई,कैसे?