Breaking

घटना के बाद युवक की हुई मौत, बालू उतारने के बाद लौट रहा था ट्रक

घटना के बाद युवक की हुई मौत, बालू उतारने के बाद लौट रहा था ट्रक

मकान से 5 बकरियां समेत करीब तीन लाख की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा गांव में सोमवार की शाम 4:30 बजे एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना में युवक की मौत के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इसके बाद ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर मौके से भागने में सफल हो गया।

घटना में बाइक सवार मृतक की सारण के सोनपुर के रहने वाले मिथिलेश शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनोज कुमार भगवानपुर हाट के मोरा गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां बर्थडे कार्यक्रम में आया था। बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित रखने की बाइक पर जोरदार टक्कर मार दिया।

इधर, घटना के बाद बाइक सवार युवक व स्थानीय लोगों की मदद से आननफानन में उठाकर स्थानीय क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया। इसके बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि सीवान सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। दरअसल, बताया जाता है कि गांव में ट्रक बालू उतारने के बाद लौट रहा था। तभी अचानक दूसरी गली से निकले बाइक सवार युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। ट्रक युवक को कुचलते हुए निकल गया।

मकान से 5 बकरियां समेत करीब तीन लाख की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ

सीवान में बढ़ते ठंड के बीच चोरों का आतंक भी जारी है। ऐसे में अज्ञात चोरों ने एक झोपड़ीनुमा मकान से 5 बकरियां समेत करीब 3 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। बता दें कि इस चोरी की घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के कोरारी गांव में बीती रात्रि का है। जबकि घटना में पीड़ित मकान मालिक की पहचान गुल महमद के रूप में हुई है।

दरअसल घटना के संबंध में मकान मालिक ने बताया कि देर रात्रि खाना खाने के बाद अपने परिवार के लोगों के साथ सो गए थे इतने में रात्रि करीब 12:30 बजे 4 की संख्या में अज्ञात चोर उनके झोपड़ी नुमा मकान में घुस पड़े इसके बाद पांच बकरियों की बारी बारी से चोरी कर ली और मकान में रखे चावल आटा तथा ज्वेलरी समेत करीब 3 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर ली। घटना की जानकारी उन्हें अहले सुबह हुई।

जब वह जगह और देखा कि मकान के अंदर का पूरा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है तो देख कर दंग रह गए। जब दूसरी और झोपड़ी के कोने में बंद ही बकरियों को देखा तो वहां बकरियां मौजूद नहीं थी चोरों ने चोरी करते वक्त चार बकरियों की भी चोरी कर ली थी। बता दे कि सुबह सवेरे चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में दहशत फैल गया भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद पीड़ित मकान मालिक ने इसकी जानकारी दरौंदा थाने की पुलिस को दी है। वहीं दुर्घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि खाना खाने के बाद वह सो रहे थे। ठंड की वजह से उनके यहां जल्दी खाना बन गया था। जिसकी वजह से सभी परिवार के लोग खा कर सो गए थे। तभी रात्रि में चोरों ने ठंड के मौसम का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!