मशरक की खबरें :  लोक-लुभावन वादों और जीत के दावों के साथ नगर पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार खत्म

मशरक की खबरें :  लोक-लुभावन वादों और जीत के दावों के साथ नगर पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार खत्म

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

28 को होगा कुल 29 केन्द्रों पर मतदान

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

28 दिसंबर रोज बुधवार को मशरक नगर पंचायत को चुनाव के लिए प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार सोमवार को देर शाम के बाद खत्म हो गया। लगभग सभी प्रत्याशियों ने वोटरों का वोट पाने के लिए लोक-लुभावन वादो और अनुरोध पूर्वक आग्रह किया कि हमें एक बार सेवा करने का मौका दें। हालांकि ठंड में वोटरों का वोट अपने नाम करने में प्रत्याशियों के पसीने छुट रहें हैं। पहली बार हो रही नगर पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशी चाहे वो मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षदों ने मशरक की उज्जवल भविष्य और विकास के लिए वोट मांगी।

अब देखना ये होगा कि जनता-जनार्दन क्या सोच समझकर अपने वोट का इस्तेमाल कर किसे विजयी माला पहनाते है। सूत्रों की मानें तो कुछ प्रत्याशियों ने जीत के लिए पैसे तो कुछ ने बड़े बड़े नेताओं का हाथ भी थामा है। पहली बार के इस नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद के लिए कुल 12 प्रत्याशी जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए कुल 16 प्रत्याशी मैदान में है । जबकि नगर पंचायत के पहले चुनाव में कुल 19832 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । जिसमे 10411 पुरुष तो 9421 महिला मतदाता शामिल है।

 

एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर निकाला 33500

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक डाकबंगला चौंक के पास रूपए निकासी के दौरान एटीएम में मौजूद अज्ञात व्यक्ति ने कार्ड की हेराफेरी कर 33 हजार 5 सौ रुपए की निकासी कर ली। मामले में कवलपुरा पंचायत के मठिया गांव निवासी देवनारायण शर्मा ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना डाकबंगला चौंक के पास चंदन किराना स्टोर के पास भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम की है। पीड़ित ने कहा है कि वह बीमारी हैं उसी के चलते अपने भतीजे को एटीएम से रुपए की निकासी के लिए भेजा। जहां पहले से अज्ञात व्यक्ति खड़ा था। रुपए की निकासी नहीं होने पर उसने राशि निकालने की बात कह हेराफेरी कर एटीएम अपने हाथ में ले लिया और दूसरा एटीएम भतीजे के हाथ में दे दिया। वही थोड़ी ही देर में उसके खाते से 33500 रूपये निकाल लिया गया। मामले में थाना पुलिस प्राथमिक दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

 

मीटर बाईपास कर रहे बिजली जला रहे दो पर प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में बिजली कनेक्शन लेने के बाद भी मीटर के पहले से बाईपास कर बिजली जलाते दो उपभोक्ताओं पर विधुत विभाग ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में सहायक विधुत अभियंता विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल मशरक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कर्ण कुदरिया गांव में जितेन्द्र कुमार प्रसाद पिता मुरली मनोहर प्रसाद के औद्योगिक प्रतिष्ठान में छापेमारी की गई तों मीटर के पहले ही बाईपास कर विधुत उर्जा का उपयोग करते पाया गया जिस पर उन पर 600609 रूपया जुर्माना किया गया। वही कर्ण कुदरिया गांव में दीनानाथ सिंह पिता सिपाही सिंह भी मीटर बाईपास कर विधुत उर्जा जलाते पाए गए जिनमें उन पर भी 25081 रूपया जुर्माना किया गया वही दोनों उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 

मशरक की निकिता सिंह को दिल्ली स्टेट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में मिला गोल्ड मेडल

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

दिल्ली स्टेट पेनकॉक साइलेंट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शनिवार को मशरक के 15 वर्षीय निकिता सिंह ने गोल्ड मेडल झटका। टेकल सेल्फ डिफेंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सारण के मशरक प्रखंड दुरगौली चकियाॅ गांव निवासी आनंद सिंह की 15 वर्षीय पुत्री निकिता सिंह ने अपने आयु वर्ग के अलग अलग स्पर्धा में दो गोल्ड मेडल एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर धमाका किया। परिजनो के साथ दिल्ली रहने वाली निकिता के जीत पर गांव एवम मशरक में हर्ष का माहौल है। परिजनो एवम खेल प्रेमी प्रबुधजनो ने निकिता के जीत पर दर्ज करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

 

उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी के पति कामेश्वर बैठा सड़क दुर्घटना में घायल

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद प्रत्याशी प्रभावती देवी के पति एवं स्टेट बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक कामेश्वर बैठा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में ग्रामीणों ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल के परिजनों ने बताया कि चुनाव में मतदाताओं से वोट मांगने के बाद बाइक से वापस आने के दौरान मशरक-सहाजितपुर मुख्य पर पर शास्त्रीटोला में एक बाइक पर सवार दो युवक आये,अचानक बाइक में टक्कर मार दिया। कामेश्वर बैठा बीच सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें उनका पैर टुट गया है।

यह भी पढ़े

 

भारत को अपनी ताकत और क्यों बढ़ाने की जरूरत है ?

नाक बंद करके, आंख बंद करके, कुछ नहीं बदलेगा,कैसे?

जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में इंद्र सिंह उच्च विद्यालय के छात्र ने दौर में गोल्ड मेडल जीत परचम लहराया

आखिर क्यों होता है ईंट भट्‌ठों में ब्लास्ट?

Leave a Reply

error: Content is protected !!