सिधवलिया की खबरें : यूरिया बिक्री में अनियमितता को लेकर किसानों ने किया हंगामा
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर मोड़ पर यूरिया वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए किसानों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे किसान खाद विक्रेता पर वसूली का आरोप लगा रहे थे। सोमवार को कुमार खाद बीज भंडार में यूरिया का वितरण शुरू किया गया। जिसमें यूरिया के साथ किसानों से नैनो खाद भी लेने के लिए जबरन दबाव डाला जा रहा था। यूरिया व नैनो की एक-एक पैकेट देने के एवज में खाद विक्रेता मनोज कुमार कुशवाहा द्वारा 505 रुपए किसानों से ली जा रही थी। जबकि यूरिया खाद की कीमत सरकारी स्तर पर 265 रउपद प्रति बोरा है।
किसानों ने यूरिया के साथ नैनो खाद लेने से इनकार किया। नाराज किसानों ने दुकानदार पर अधिक राशि लेने का आरोप लगाते हुए एकजुट होकर हंगामा शुरू कर दिया। उसके बाद खाद वितरण कुछ देर के लिए बाधित हो गई। हंगामा की सूचना मिलते ही महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उसके बाद खाद का वितरण शुरू किया गया। थानाध्यक्ष के समीप समक्ष किसानों ने उचित दर पर यूरिया उपलब्ध कराने की मांग उठाई। विरोध प्रदर्शन के दौरान रामविचार तिवारी, कमलदेव यादव, देवेंद्र राय, गणेश तिवारी, शंभू राम, जगत लाल सहनी, हरेंद्र सिंह संतोष पांडेय सहित अन्य किसान मौजूद थे।
सरेया पहाड़ गांव में शराब के साथ एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में छापेमारी कर 2 लीटर देसी शराब के साथ महम्मदपुर थाने क्षेत्र के सल्लेहपुर गांव के शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया l गिरफ्तार शराब बेचने के आरोपी प्रिंस कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है l
यह भी पढ़े
अमनौर की खबरें : सेवानिवृत शिक्षक की आकस्मिक मृत्यु से शिक्षकों में शोक
पुलिस अधिकारी ने सड़क हादसे घायल बाइक सवारों की जान
प्रखंड स्तरीय वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट को ले हुई बैठक
यूरिया के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़, बैरंग लौट सैकडों किसान