Breaking

 अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत पहुंचा नाबालिग लड़का, BSF ने बांग्लादेश को सौंपा

अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत पहुंचा नाबालिग लड़का, BSF ने बांग्लादेश को सौंपा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को एक बांग्लादेशी नाबालिग लड़के को बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया है। सीमा सुरक्षा बल ने मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नाबालिग लड़के को सौंपन की कार्रवाई पूरी की है।

गलती से भारतीय सीमा में किया था प्रवेश

बता दें कि 25 दिसंबर को 15 वर्षीय एक बांग्लादेशी लड़का गलती से भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। जिसके बाद उसे सोमवार को बीएसएफ ने बांग्लादेशी अधिकारियों को सौंप दिया है। बांग्लादेश के गोरागांव गांव का रहने वाला है नाबालिग
बीएसएफ ने बताया कि रविवार को लड़का गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में पहुंच गया था। लड़के की पहचान 15 वर्षीय शाहिद के रुप में हुई, जो बांग्लादेश के नेत्राकोना जिले के गोरागांव गांव का रहने वाला है। बीएसएफ ने बताया कि 25 दिसंबर को गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी नाबालिग को बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश को सुपुर्द कर दिया है।

बीएसएफ की एक पेट्रोलिंग पार्टी को मिला था नाबालिग

दरअसल, बीएसएफ की एक पेट्रोलिंग पार्टी ने लड़के को उस वक्त देखा, जब वह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घूम रहा था। लड़के ने बताया कि उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा की जानकारी नहीं थी और वह गलती से सीमा को पार कर गया। लड़के को सौंपने के दौरान बीजीबी ने बीएसएफ की इस सद्भावपूर्ण कार्यवाही की तारीफ की है।

हर साल सौंपे जाते हैं कई नागरिक

बता दें कि हर साल बीएसएफ भारत-बांग्लादेश सीमा पार करने वाले सैकड़ों पुरुष और महिलाओं को बिना गिरफ्तार किए बीजीबी को सौंप देती है। इसी साल 15 सितंबर को बीएसएफ के गश्ती दल ने 13 महिलाओं समेत 19 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा के इस पार पकड़ा था। पूछताछ में पाया गया था कि वे सभी अलग-अलग समय पर गैरकानूनी तरीके से सीमा के इस पार आए थे। उनमें से कुछ अपने घर बांग्लादेश लौट रहे थे और बाकी काम के लिए भारत लौट रहे थे। उन्होंने दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में मजदूर और कचरा बिनने वालों के तौर पर काम किया था।

यह भी पढ़े

मैरवा में ई कार्ट के ऑफिस से हथियार के बल पर ढाई लाख की लूट

ऐसी महिलाओ से रहे सावधान, सुनीता सोनी वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा किए गए गलत कार्यों का किया खुलासा

गोरेयाकोठी विधायक ने प्रेमचंद उच्च विधालय,सरारी में बास्केट वॉल कोट का निर्माण कार्य का किया उदघाटन

Leave a Reply

error: Content is protected !!