जेनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़ लाखो के सामान की चोरी
घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने बाजार बंद कर किया सड़क जाम ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सोमवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के सतजोड़ा बाजार स्थित प्रभात जेनरल स्टोर्स सह थोक विक्रेता की दुकान का पिछला दरवाजा तोड़ लाखो रुपये के सामान की चोरी कर ली .पीड़ित दुकानदार सतजोड़ा गाईं टोला निवासी प्रभात कुमार सिंह को इस चोरी का पता मंगलवार की सुबह लगी जब वे अपनी दुकान खोलने पहुँचे . दुकान के पिछले दरवाजे के टूटे ताले एवं बिखरे सामान देखकर उनके होश उड़ गये .वे जेनरल स्टोर्स के थोक विक्रेता थे .
दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त किया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने चारपहिया वाहन का प्रयोग किया होगा .पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरो ने दुकान के छह कमरों में रखे लगभग ने दस लाख रूपये के सामान की चोरी कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण एवं दुकानदार उग्र हो गए .दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर लखनपुर बंगराघाट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया .सड़क जाम कर रहे लोगो का कहना था कि दुकान से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित ग्रामीण बैंक पर चौकीदार अपनी ड्यूटी बजा रहे थे .
वही सतजोड़ा बाजार पर पुलिस चौकी भी बनाया गया है .बावजूद चोरो ने चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया एवं पुलिस को इसकी भनक तक नही लग सकी . सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय थाने के एसआई रूपम कुमारी , एएसआई उपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ सतजोड़ा बाजार पहुँचे जहां उन्हें दुकानदारो तथा ग्रामीणो के आक्रोश का सामना करना पड़ा . पुलिस पदाधिकारियों ने लोगो को समझाबुझाकर मामला शांत कराया एवं सड़क जाम हटवाया .हालांकि सड़क जाम के कारण लगभग चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा .
यह भी पढ़े
कवि मनोज भावुक को मिला कैलाश गौतम काव्यकुंभ लोकभाषा सम्मान-2022
रघुनाथपुर : दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ने अपने 60 सदस्यों के बीच किया लाभांश का वितरण
क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हसनपुरा की टीम ने मारी बाजी
गाजीपुर डीएम ने कार्यों में लापरवाही को लेकर प्रभारी सीडीपीओ शहर का वेतन रोका
अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत पहुंचा नाबालिग लड़का, BSF ने बांग्लादेश को सौंपा
मैरवा में ई कार्ट के ऑफिस से हथियार के बल पर ढाई लाख की लूट