क्रिकेट का महाकुम्भ: राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मोतिहारी ने मुजफ्फरपुर को हराया
30 दिसम्बर को दूसरा लीग मैच यूपी की देवरिया बनाम नेपाल के बीच खेला जाएगा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दक्षिणांचल कहे जाने वाले रघुनाथपुर शहीद मैदान में “शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान” के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 का भव्य शुभारंभ गाजे-बाजे के साथ शुरू हो गया जिसके गवाह हजारों क्रिकेट प्रेमी बने।
उद्घाटन मैच के बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•नरेन्द्र पाठक सहित अन्य ने दोनो टीमो के समस्त खिलाड़ियों/पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ की औपचारिकताएं पूरी की.गांव समाज,देश विदेश में अमन चैन बनी रहे इसके लिए अमन का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाया गया।
चांदी के सिक्के से हुए टॉस को जीतकर मोतिहारी ने पहले बैटिंग किया.निर्धारित 20 ओवरों के खेल में कुल 175 रन बनाई और इस तरह से बिहार प्रदेश की आर्थिक राजधानी मुजफ्फरपुर को 176 रनों का लक्ष्य दिया.लक्ष्य का पीछा करती हुई मुजफ्फरपुर 144 रन पर
ही सिमट गई।इस तरह 31 रनों के बड़े अंतर से मोतिहारी इस आयोजन की पहली विजेता बनते हुए सेमीफाइनल में अपना जगह पक्का कर लिया।मोतिहारी के खिलाड़ी सब्बीर को मैन बेस्ट खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मुख्य अतिथि प्रमुख मनोज सिंह,डॉ• संजीव कुमार सिंह व अन्य ने दिया।
मैच का कमेंट्री रविशंकर यादव एवं सुजीत कुमार निराला ने किया,स्कोरिंग विकास गौरव और एम्पायरिंग राजेश यादव व रंजीत यादव ने किया।
इस आयोजन का दुसरा लीग 30 दिसम्बर दिन शुक्रवार को उत्तरप्रदेश की देवरिया बनान दूसरे देश नेपाल के बीच खेला जाएगा।
मौके पर सेवानिवृत्त हेडमास्टर देवेन्द्र प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीराम प्रसाद सोनी ,बीडीसी सुरेन्द्र ठाकुर, शैलेन्द्र कुमार सिंह, महिपाल सिंह , राणा प्रताप सिंह , पंजवार मुखिया राकेश कुमार सिंह सहित मैदान के चारो तरफ हजारो क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
शीतलहर से कांप रहा सीवान…कोहरे-धुंध ने बढ़ाई परेशानी
सीवान में बाइक सवार10 फीट गड्ढे में गिरा,हुआ घायल
सीवान में हथियार का साथ युवक, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर
संतान नहीं होने पर पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर पति ने ब्लेड से किया वार