बाराबंकी की खबरें : सरकारी स्कूल से ग्राम प्रधान ने कटवा दिए पेड़, सीएम से शिकायत
: बिना नीलामी में काटे गए थे 8 पेड़
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
त्रिवेदीगंज बाराबंकी। नियम को ताक पर रखकर ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिसर में लगे 8 पेड़ों को ठेकेदार से बेचकर कटवा दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए जांचकर कार्यवाही के निर्देश। सीएम से शिकायत।
मामला शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय शुम्भा का है जहां पर विद्यालय परिसर में लगे लगभग 8 पेड़ो को ग्राम प्रधान दुर्गेश कुमार व प्रधानाध्यापक अम्बरीष कुमार द्वारा बिना नीलामी प्रक्रिया के ठेकेदार को बेचकर कटवा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक जानकारी में आया की ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक रविवार छुट्टी के दिन का फायदा उठाकर बिना किसी कागजी कार्रवाई के पेड़ों को ठेकेदार से बेचकर कटवा दिए जिसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी तक नहीं दी गई। वहीं उक्त प्रकरण में जब खंड शिक्षा अधिकारी अर्चना से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मुझे किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं थी और अब जानकारी मिली है नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही गई थी। आज चार दिन बात जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। जिसको लेकर भाजपा मण्डल महामंत्री त्रिवेदीगंज अरविंद वर्मा ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। वही खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रधानाध्यापक को नोटिस दी गई, उच्च अधिकारियों को सूचित भी कर दिया गया है, कार्यवाही की जाएगी
[
अलाव के नाम पर हो रही महज खानापूर्ति
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
पड़ रही भीषण ठंडक से निपटने के लिए तहसील प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है पेड़ों की दो चार टहनियों के टुकड़ों को जला कर के महज खानापूर्ति की जा रही है
पिछले दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे निपटने के लिए तहसील प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है चिन्हित स्थानों पर पतली पतली दो चार डालों के टुकड़ों को जलाकर के महज खानापूर्ति की जा रही है तहसील प्रशासन की माने तो 12 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं परंतु हकीकत कोसों दूर है वही गरीबों में कंबल आदि का वितरण अभी तक सुनिश्चित नहीं किया गया है।
मिट्टी खनन जोरों पर हुई शिकायत
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
तहसील प्रशासन की लापरवाही के चलते थाना रामनगर क्षेत्र के एक गांव में परमीशन से अधिक मिट्टी खनन करके सरकार को लाखों रुपए राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। वही खनन का वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
तहसील क्षेत्र के थाना रामनगर के ग्राम तवक्कलपुर में एक खनन माफिया ने गाटा संख्या 454व 455 पर 7 दिसंबर से 22 दिसंबर तक 100 घन मीटर का परमीशन लिया था नियत समय गुजर जाने के बाद भी तथाकथित भूमाफिया द्वारा मिट्टी खनन किए जाने का गोरखधंधा जारी है सूत्रों के अनुसार खनन माफिया यहां से मिट्टी खनन करके भट्ठो पर मिट्टी बेचकर मालामाल हो रहा है वही तहसील प्रशासन सब कुछ जानते समझते हुए तमाशबीन बना हुआ है इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे ने एसडीएम को शिकायत दर्ज करा कर के जांच किए जाने की मांग किया है
जालसाजी करके भूमि की वरासत के संबंध में हुई शिकायत दर्ज
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के एक गांव में जालसाजी करके कृषि योग्य भूमि की वरासत कराए जाने के संबंध में पीड़ित ने कोतवाली सहित विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज करा करके न्याय की गुहार लगाई है ।
मामला ग्राम पंचायत थानाडीह का है यहां के रहने वाले राजाराम ने उच्चाधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि मेरे बड़े भाई हीरालाल कि वर्ष 2018 में मौत हो गई थी । आरोप है कि हजरत पुर के रहने वाले कैसर बख्स की पुत्री संगीता देवी ने एक जिला पंचायत सदस्य के लेटर पैड पर निवास प्रमाण पत्र बनवा कर अपना आधार व राशन कार्ड संशोधित करवा करके उनके परिवार में दाखिल करने के बाद उसकी गाटा संख्या 204 व 222 पर उसने मालिकाना हक जताने के लिए दावा कर दिया मामले की जांच करने पहुंचे राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार को जब जालसाजी की आशंका हुई तो उन्होंने मामले को विचाराधीन कर दिया परंतु हकीकत यह है कि परिवार में संगीता नाम की कोई महिला है ही नहीं । जिसके संबंध में भुक्तभोगी ने कोतवाली पुलिस समेत विभाग के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है ।
इस संबंध में राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मामला जालसाजी का प्रतीत होने पर लंबित करवा करके संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है
विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा पत्रकार बंधुओं एवं समाज सेविको का किया गया सम्मान
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी:सामाजिक संगठन विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत में जगह जगह सम्मान एवं पत्रकार वार्ता के कार्यक्रम किये जा रहे हैं।उसकी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में भी संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मेराज अंसारी जी की अगुवाई में आज पत्रकार सम्मान एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।जिसमें जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया गया, और जिले की नई कार्यकारिणी का भी एलान किया गया।प्रोग्राम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक हम सबके मार्गदर्शक आदरणीय डॉक्टर ए ए अंसारी साहब ने की और पत्रकार बंधुओं के सम्मान एवं जिला कार्यकारिणी के उत्साहवर्धन के लिए संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम आर अंसारी प्रदेश कॉर्डिनेटर यादव समाज श्री गणेश शंकर यादव राष्ट्रीय सचिव यूथ प्रकोष्ठ श्री मोहम्मद गुफरान खान एवं साथियों के साथ प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे।डॉक्टर अंसारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हमारे पत्रकार भाई सबसे बड़े मानवाधिकार रक्षक है, क्योंकि पत्रकार समाज का आईना होता है।जो अपनी मेहनत से आम जनता को उसके अधिकारों के लिए जागरूक करने का काम करते है।आज हम भी अपने पत्रकार भाइयों के सहयोग से ही आम जनता के अधिकारों के हो रहे हनन को रोकने में अहमभूमिका निभा रहे हैं। साथ ही साथ राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव जी ने बताया कि संगठन सम्पूर्ण भारत देश में दबे कुचले असहाय लोगो की निःस्वार्थ मदद करता है।और सभी के सहयोग से इसी तरह हम लोग आगे भी कार्य करते रहेंगे। आज जनपद बाराबंकी के डॉक्टर के एन तिवारी जी को प्रदेश अध्यक्ष मेडिकल सेल ,जिला अध्यक्ष श्री चंद्र मोहन पांडेय ,जिला महासचिव आबिद हुसैन, जिला अध्यक्ष मीडिया सेल मोहम्मद उबैद अंसारी, को नियुक्त किया गया। और यह भी निर्देश दिया गया कि आप सभी लोग अपनी अपनी कार्यकारिणी जल्द से जल्द बनाकर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एडवोकेट मेराज अंसारी जी के माध्यम से हेड ऑफिस भेज देंगे।आज इस मौके पर जिला के पत्रकार बंधुओं को सम्मनित किया गया।
इस मौके पर प्रोग्राम आयोजन कर्ता संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एडवोकेट मेराज अंसारी जी ने सभी पत्रकार भाइयों का आभार व्यक्त किया। एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने आए हुए सभी पत्रकार बंधुओं को सर्टिफिकेट एवम मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया उसके बाद प्रोग्राम का समापन किया।
यह भी पढ़े
आंदर में प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच 63.20 प्रतिशत हुआ मतदान
गंगा महोत्सव में भक्ति गीतों पर रातभर झूमते रहे श्रोता
सीवान के गोपालपुर नगर पंचायत चुनाव में 60.62 प्रतिशत हुआ मतदान
मांझी नगर पंचायत में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
शीतलहर से कांप रहा सीवान…कोहरे-धुंध ने बढ़ाई परेशानी