वन विभाग ने वितरित किया तीन लाख पंद्रह हजार का मुआवजा राशि
हाथी के प्रकोप से किए गए क्षति का वन विभाग ने किया मुआवजा पूर्ति
श्रीनारद मीडिया, चतरा, (झारखंड):
झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के वन विभाग ने मंगलवार को शिविर आयोजित कर 15 लाभुकों के बीच तीन लाख पंद्रह हजार रूपए का मुआवजा का वितरण किया। उक्त मुआवजा जंगली हाथियों से की गई क्षतिपूर्ति के विरुद्ध वितरित किया गया। यह वितरण पश्चिमी जिप सदस्य देवनंदन साहू के हाथो किया गया। मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार मौजूद थे। उन्होंने बताया कि विगत दिनों जंगली हाथियों ने वन क्षेत्र के गांव में क्षति पहुंचाई थी जिसमें खरीफ फसलों को नष्ट किया था और कुछ घर ध्वस्त किया गया था। जिसकी क्षतिपूर्ति राशि वन विभाग के द्वारा दिया जाना था जिसे बुधवार को लाभुकों के बीच वितरित किया गया। क्षतिपूर्ति पाने वालों में चोरबोरा,बांझी, नावा टांड़,इचाक,सोहर, मुर्बे,कटिया,सोहर, तुम्बा पतरा और बसरिया के भुक्तभोगियों के बीच वितरण किया गया।
इनपुट मोकिम अंसारी
यह भी पढ़े
पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन ने किया बृद्ध को निःशुल्क कंबल वितरण
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की अचानक तबीयत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती
सारण में दूसरे चरण का नगर पंचायत चुनाव छिट पुट घटनाओं के बीच शांति पूर्ण सम्पन्न
तीन दिनों से पूछताछ के लिए युवकों को पुलिस ने हाजत में किया बंद